नीट परीक्षा फिर से होगी या रिवाइज रिजल्ट जारी होगा? NTA ने किया बड़ा खुलासा

NEET UG 2024– नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट परीक्षा से लेकर रिजल्ट जारी होने तक पुरे भारत में नीट परीक्षा सुर्खियों रही है| और नीट परीक्षा को रद्द करने और इसकी जाँच करवाने को लेकर विरोध किया जा रहा है| नीट परीक्षा 2024 के विवाद को लेकर एक नया खुलाशा सामने आया है| एनटीए ने नीट परीक्षा में गड़बड़ी की जाँच का जिम्मा अपनी ही गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन प्रदीप कुमार जोशी को सौंपी गया है| जाँच के बाद पता चलेगा की नीट परीक्षा फिर से होगी या रिवाइज रिजल्ट जारी होगा|

जब से एनटीए ने चेयरमैन प्रदीप कुमार जोशी को जाँच पैनल का अध्यक्ष बनाया है | तो सभी लोगो के मन में सवाल उठ रहा है | की किसी संस्था का मुख्या ही अपनी सस्थान की खामी की जाँच क्या सही कर पायेगा | और खुद ही जाँच समिती के अध्यक्ष कैसे हो सकते है| नीट परीक्षा जाँच को लेकर सभी के मन में संसय बना हुआ है | की क्या इसकी सही से जाँच हो पायेगी| इसके बारे में पूछे जाने पर शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने अपनी सफाई देते हुए कहा की जोशी एनटीए गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन है, लेकिन वे प्रख्यात शिक्षाविद और प्रतियोगी परीक्षा के विशेषज्ञ है| इसलिए उनका चयन होना सही है|

नीट परीक्षा रद्द करने को लेकर हो रह प्रदर्शन

नीट परीक्षा गड़बड़ी को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहा है | कल दिल्ली , भोपाल वाराणसी , जयपुर समेत पुरे भारत में हजारो छात्र -छात्राओ और अभिभावकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया | सभी का एक ही नारा है| नीट यूजी परीक्षा निरस्त की जाये| भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) के जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क (JDN) ने भी NEET 2024 परीक्षा में गड़बड़ी को सही बताया है| इसको लेकर सरकार और राष्ट्रपति और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे है| कल दिल्ली में एसएफआई ने बड़ा विरोध करने का ऐलान किया है| और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एस मामले की जाँच सीबीआई से करवाने की मांग की है|

क्या जिम्मेदारी होगी जाँच कमेटी की

नीट परीक्षा की जाँच के लिए बनाई कमेटी की यह जिम्मेदारी रहेगी की जिन परीक्षा केन्द्रों पर पेपर आउट हुआ था| उन विद्यार्थियो की परीक्षा दुबारा ली जाये या नहीं | और यह भी बताना होगा की उन 1563 छात्रो को नए फ़ॉर्मूले के आधार पर अंक दिए जायेंगे या उनका रिजल्ट दुबारा जारी किया जायेगा| इनका फैसला कमेटी की सिफ़ारिशो के आधार पर लिया जायेगा| और इस कमेटी को जाँच के लिए 7 दिन का समय दिया गया है |

Leave a Comment