नागरिक उड्डयन मंत्रालय में निकली बंपर भर्ती, 56 साल तक के अभ्यार्थी कर सकते है आवेदन

BCAS Director Bharti 2024 -नागरिक उड्डयन मंत्रालय में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो संगठन द्वारा रिक्त कुछ पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है| जिन अभ्यर्थियो ने ग्रेजुएट कर रखी है | और नौकरी की तलाश में है | वे सभी नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से 60 दिन के अन्दर निमं पदों के लिए आवेदन कर सकते है|

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अन्दर अलग अलग संगठन आते है | यह भर्ती नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो में डिप्टी डायरेक्टर, जॉइंट डायरेक्टर/रीजनल डायरेक्टर, सीनियर सिविल एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर निकली है| जो कुल 108 पदों पर की जाएगी| जिन अभ्यर्थियो का चयन इस भर्ती के तहत होता है | उन्हें ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS)डिपार्टमेंट में नियुक्ति दी जाएगी| बीसीएएस भर्ती 2024 अभियान से संबंधित पात्रता, आयु सीमा, आवेदन और चयन प्रक्रिया, सैलरी और अन्य डिटेल्स के लिए पुरे आर्टिकल को देखे|

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ( बीसीएएस ) नागरिक उड्डयन मंत्रालय (भारत) का एक संगठन है। यह भारत में नागरिक उड्डयन सुरक्षा के लिए नियामक प्राधिकरण है। उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा विमानन सुरक्षा हवाई नेविगेशन और हवाई अड्डे की सुविधाओं, विमान, यात्रियों, चालक दल, जनता के सदस्यों, केबिन और होल्ड बैगेज, कार्गो, मेल और खानपान आपूर्ति की तोड़फोड़, अपहरण, या आपराधिक कृत्यों से सुरक्षा प्रदान करना है |

BCAS Director Recruitment 2024 आयु सीमा

जॉइंट डायरेक्टर/रीजनल डायरेक्टर के लिए आयु सीमा – 56 साल
डिप्टी डायरेक्टर के लिए आयु सीमा – 56 साल
असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए आयु सीमा – 52 साल
सीनियर सिविल एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए आयु सीमा – 56 साल

नागरिक उड्डयन मंत्रालय भर्ती शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के तहत जॉइंट डायरेक्टर/रीजनल डायरेक्टर पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए |

BCAS Notification 2024 वैकेंसी डिटेल

जॉइंट डायरेक्टर/रीजनल डायरेक्टर के पद – 09
डिप्टी डायरेक्टर के पद – 06
असिस्टेंट डायरेक्टर के पद – 46
सीनियर सिविल एविएशन सिक्योरिटी- 47

बायोडाटा के साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची

(i) डीई/सतर्कता निकासी प्रमाणपत्र;
(ii) सत्यनिष्ठा प्रमाणपत्र;
(iii) पिछले 10 वर्षों के दौरान लगाए गए दंडों (बड़े/छोटे) की सूची, यदि कोई हो;
(iv) पिछले पांच वर्षों के लिए एपीएआरएस/एसीआर (यह ध्यान दिया जा सकता है कि एसीआरएस/एपीएआरएस की ज़ेरॉक्स प्रतियों को प्रत्येक पृष्ठ पर भारत सरकार के अवर सचिव या समकक्ष रैंक के अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाना चाहिए)।

आवेदन इस पते पर भेजे

अभ्यर्थी जॉइंट डायरेक्टर/रीजनल डायरेक्टर पदों पर अपना फॉर्म भरकर कर बायोडाटा की (तीन प्रतियों में), निर्धारित प्रारूप में (अनुलग्नक में संलग्न), सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित डॉक्यूमेंट निचे दिए गए पते पर भेजना है|

उप निदेशक (कार्मिक), नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो, कमरा नंबर एसए 05, दूसरी मंजिल, ‘ए’ ब्लॉक, उड़ान भवन, सफदरजंग हवाई अड्डा, नया। दिल्ली-110003.

Leave a Comment