Indian Army Agniveer Admit Card 2024: अग्निवीर उम्मीदवारों का इंतज़ार खत्म हुआ | जिन छात्रों अग्निवीर रैली भर्ती लिखित परीक्षा पास किया है | उसके लिए 10 जुलाई से प्रस्तावित शारीरिक दक्षता की जाँच के लिए आधिकारिक तौर पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं | उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं | अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं |
बोर्ड ने कहा है की अभ्यर्थी लेजर प्रिंटर से ही एडमिड कार्ड को प्रिंट कराएं | ताकि जाँच के दौरान बारकोड रीडर करने में परेशानी न हो | बोर्ड ने अभ्यर्थियों को एक दिन पहले मैदान पहुंचने का निर्देश दिया है | भारतीय सेना भर्ती बोर्ड ने विभिन्न श्रेणियों के लिए 6143 एडमिट कार्ड जारी किया है | पहले चार दिन यानि 10 से 13 जुलाई के बीच अग्निवीर जेनरल ड्यूटी के लिए दक्षता जांच की प्रक्रिया होगी |
आठ जिलों से पहुंचेंगे अभ्यर्थी
9 जुलाई को बिहार-झारखंड सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक बिग्रेडियर मुकेश गुरुंग भी मुजफ्फरपुर पहुंच जाएंगे | वह शारीरिक दक्षता और मेडिकल जांच की तैयारी का जायजा लेंगे | मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण जिले के अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे | अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी | जिसमे पहला चरण लिखित है जो पूरीहो चुकी है | दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता और तीसरे चरण में मेडिकल जांच की प्रक्रिया होगी |