राजस्थान में लंबे समय से पटवारी भर्ती का इंतजार कर रहें, छात्रों के लिए बहुत अच्छी खबर है | राजस्थान अजमेर राजस्व बोर्ड द्वारा राज्य में पटवारियों की भर्ती के लिए रिक्तियों के संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है | प्रदेश में पटवारियों के 1 हजार 963 पदों पर सीधी भर्ती होगी | इसके लिए राज्य सरकार से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी है | इस भर्ती का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड करेगा |
राजस्व मंडल ने राज्य सरकार को अगस्त 2023 में पटवारियों के 2,998 पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा था | इसमें नए बने 1035 पटवार मंडलों को भी शामिल किया गया था | लेकिन सरकार ने केवल 1963 पदों पर ही स्वीकृति दी है | इस भर्ती में 1680 पद नॉन टीएसपी एरिया और 283 पद टीएसपी एरिया के लिए रिजर्व हैं | राजस्थान पटवारी भर्ती में ईडब्ल्यूएस कोटा 10%, एससी 16%, एसटी 12%, ओबीसी 21%, एमबीसी का कोटा 5% होगा |
किस जिलें में कितने पद है यहाँ देखें
Non TSP Area : राज्य सरकार ने नॉन टीएसपी एरिया के लिए कुल 1680 पदों पर स्वीकृति दी है | जो जिले वाइज निम्न प्रकार से दिए गये है | अलवर में 59, चित्तौड़गढ़ 60, जोधपुर/ जोधपुर ग्रामीण 53, बाड़मेर 67, भीलवाड़ा 74, झालावाड़ 57, झुंझुनूं 16, चूरू 51, नागौर 51, डीडवाना- कुचामन 46, सीकर 8, नीम का थाना 22, कोटपूतली-बहरोड 24, डीग 53, दूदू 15, सांचौर 18, फलौदी 30, अनूपगढ़ 22, बालोतरा 44, बांरा 46, ब्यावर 41, भरतपुर 30, बीकानेर 33, बूंदी 37, दौसा 44, धौलपुर 39, श्रीगंगानगर 28, गंगापुर सिटी 44, हनुमानगढ़ 13, जैसलमेर 28, जालौर 52, करौली 23, केकड़ी 73, खैरथल तिजारा 31, कोटा 42, पाली 65, राजसमंद 54, सवाईमाधोपुर 32, शाहपुरा 36, सिरोही 27, टोंक 53, उदयपुर 39 आदि |
TSP Area : बांसवाड़ा जिले में 63, डूंगरपुर 68, चित्तौडगढ़ 1, पाली 1, राजसमंद 2, सिरोही 11, प्रतापगढ़ 78, उदयपुर 49, सलूंबर 11 पदों सहित कुल 283 पदों पर भर्ती होगी |