राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) को लेकर नई अपडेट सामने आई है | सरकार ने CET में दो और बड़े बदलाव किये है | जिसका प्रभाव अभ्यर्थियो पर देखने को मिलेगा | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ. भाग चन्द बधाल ने अपने स्टेटमेंट में बताया की समान पात्रता परीक्षा ( CET) में नेगेटिव मार्किंग सिस्टम लागु किया गया है |
जिससे कई अभ्यथियो को इसका फायदा मिलेगा और कई अभ्यर्थियो को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है | चयन बोर्ड CET नोटिफिकेशन जारी करने से पहले ही इसमे बदलाव किया है |राजस्थान चयन बोर्ड द्वारा जल्द ही सीईटी परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करवाने वाला है |
पिछले दिनों सरकार ने CET परीक्षा में 40% अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियो को पात्रता देने का निर्णय लिया था | इसके बाद फिर CET परीक्षा में बदलाव देखने को मिला है |इस बार समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) में दो बड़े बदला किये गए है | एक तो इस बार परीक्षा माइनस मार्किंग लागु की गई है | जिस्म प्रत्येक गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी | और साथ ही अन्य भर्तियों की तरह किसी सवाल के जवाब के लिए 5 विकल्प मिलेंगे। अभ्यर्थियों को किसी सवाल का जवाब नहीं देने की स्थिति में पांचवें विकल्प को भरना जरूरी होगा|
सितम्बर और अक्टूबर माह में होने वाली स्नातक लेवल और सीनियर सेकेंडरी लेवल सीईटी परीक्षा का अभी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है |
बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया की परीक्षा में प्रत्येक गलत उतर देने पर एक तिहाई अंक काटा जायेगा| और आप्शन में 5वा विकल्प भी जोड़ा गया है | जिससे अब कोई भी तुकेबाजी करके परीक्षा में पास नहीं हो सकता है | CET परीक्षा में किये गए बदलाव का मुख्य उधेश्य परीक्षा में योग्य अभ्यर्थियो का चयन हो सके |