फर्जीवाड़े की सारी हदें पार, राजस्थान की इस भर्ती में 136 अभ्यर्थियों ने लगाए फर्जी दस्तावेज

राजस्थान में पेपर लीक प्रकरण के बीच एक और फर्जीवाडा सामने आया है| अब तो विद्यार्थियों ने सारी हदें पार कर दी | नौकरी लगने या फिर गबन के लिए फर्जी सर्टिफिकेट बनवा रहे है | कोई मैरिज सर्टिफिकेट तो कोई मृत्यु प्रमाणपत्र व फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज बना रहा है| राजस्थान में हुई फार्मासिस्ट भर्तियो में अटैच डॉक्युमेंट्स की जब जांच की गई तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये है| जिसको लेकर सरकार ने जाँच के आदेश दे दिए है |

यह मामला फार्मासिस्ट के 2859 पदों पर हो रही भर्ती का है| जिसमे अभ्यर्थियो द्वारा अटैच किये गए डॉक्युमेंट्स की जाँच की गई तो डिपार्टमेंट कुछ संदेह हुआ जिसकी जाँच की गई तो पता चला की अभ्यर्थियो ने बी.फार्मा की फर्जी डिग्री लगा रखी थी| उसका किसी भी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में कोई रिकॉर्ड नहीं है| सूत्रों के मुताबिक, अब तक 136 विद्यार्थी का पता चला है| फार्मासिस्ट भर्ती में नौकरी लगने के लिए कई अभ्यर्थियो ने मध्यप्रदेश, झारखंड, मेघालय, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश राजस्थान समेत अन्य राज्यों की यूनिवर्सिटी और कॉलेज से बी.फार्मा की फर्जी डिग्री बनवा रखी है |

अब 10वीं-12वीं की मार्कशीट की भी जांच करने के आदेश

राजस्थान में फार्मासिस्ट भर्ती फर्जी डिग्री मामले को लेकर ड्रग कंट्रोलर ने 20 से अधिक टीमें बनाकर सभी सरकारी ,प्राइवेट विश्वविद्यालयों और अन्य राज्यों की कॉलेजों और यूनिवर्सिटी उत्तीर्ण करके आये विद्यार्थियो के डाक्यूमेंट्स की जाँच की गई तो पता चला की कुल एक हजार 130 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सही पाए गए और 136 अभ्यर्थियों द्वारा लगाए गए दस्तावेज फर्जी पाए गए | जिसका कही भी रिकॉर्ड नहीं मिला| और अभी 300 से अधिक अभ्यर्थियो के दस्तावेजो की जाँच की जा रही है | यह मामला सामने आने के बाद सरकार ने अब 10वीं-12वीं की मार्कशीट की भी जांच करने के आदेश दे दिए है |

कई यूनिवर्सिटी ने मार्कशीट जारी नहीं करने की बात कही

फार्मासिस्ट के 2859 पदों पर भर्ती के लिए 2023 में फॉर्म अप्लाई हुए थे | जिसमे 5110 अभ्यर्थियो ने ऑनलाइन आवेदन किया| परीक्षा रिजल्ट जारी करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की गई| जिसमे कई अभ्यर्थियो की बी.फार्मा की डिग्री फर्जी पकड़ी गई | जिसकी जाँच की गई तो इनका किसी भी यूनिवर्सिटी में कोई भी रिकॉर्ड नहीं है | बी.फार्मा की फर्जी डिग्री पर जिस यूनिवर्सिटी का नाम है | उन्होंने मार्कशीट जारी नहीं करने को लेकर साफ मना कर दिया है |

Leave a Comment