ISRO के इस फ्री कोर्स से सरकारी नौकरी पक्की

यदि आपकी रूचि साइंस के क्षेत्र में है | तो आपके लिए ISRO शानदार कोर्स लेके आया है| जो सरकारी नौकरी पाने के लिए एक अच्छा विकल्प है| इसरो और इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिमोट सेंसिंग ( IIRS) द्वारा आर्टिफीशल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है| इच्छुक और योग्य इसरो की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|

ISRO के इस कोर्स को करने के बाद अभ्यर्थियो जॉब पाने का सुनहरा मोका है| ISRO फ्री में पांच दिन ऑनलाइन कोर्स करवाएगा| जिसमे आर्टिफीशल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) के बारे सिखाएगा और इसकी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएगा | इसके साथ ही इस कोर्स में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियो को ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा | जो किसी भी रिक्रूटमेंट में कम आएगा| हमने इस कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी निचे उपलब्ध करवाई है|

अगर आप एआई और मशीन लर्निंग सीखना चाहते है| तो ISRO की ऑफिसियल वेबसाइट elearing.iirs.gov.in/edusatregistration पर 19 अगस्त से 23 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदान कर सकते है| इसमे सीटे लिमिटेड है| इसलिए जल्दी से रजिस्ट्रेशन करवा सकते है| अगर सीटो फुल हो जाएँगी | तो फ्री कोर्स करने का मोका हाथ से चला जायेगा|

इस कोर्स में भाग लेने वाले स्टूडेंट को 70 प्रतिशत अटेंडेंस के जरूरी है | पांच दिन की ट्रेनिंग लेने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा| यह सर्टिफिकेट इसरो लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) पर उपलब्ध होगा| वह से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से डाउनलोड कर पायेंगे|

Leave a Comment