Jagannath Rath Yatra Shayari 2024 Status Video HD Wallpaper जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं

Jagannath Rath Yatra 2024 Status, Wishes Message In Hindi- हिंदू धर्म में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का बड़ा धार्मिक महत्व है | जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने वालो को सोभाग्शाली माना जाता है | हर साल ओडिशा के पुरी में आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है |

इस साल यह यात्रा 7 जुलाई को शुरू होगी और 8 जुलाई शाम को समापन होगा | इस अवसर पर भक्ति में लीन भक्त उनकी आराधना करते हैं। इस अवसर पर आप अपने दोस्तों ,रिश्तेदारों , परिवारजनों के साथ जगन्नाथ रथ यात्रा की शायरी , स्टेटस विडियो , फोटो शेयर कर जगन्नाथ रथयात्रा की शुभकामनाएं भेज सकते है |

Happy Jagannath Rath Yatra HD Wallpaper Wishes Message

इस जगन्नाथ रथ यात्रा के समय देशी और विदेशी भक्त दर्शन के लिए आते है | इस बार जगन्नाथ रथ यात्रा 7 जुलाई को सुबह 04 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी और 8 जुले को शाम 04 बजकर 59 मिनट पर पुरी होगी | इस यात्रा में तीन भव्य रथो पर भगवान जगन्नाथ , उनके भाई बलभद्र, और देवी सुभद्रा विराजते है |

धर्म की खुशबू, सोने का हार
दिल की उम्मीदें और अपनों का प्यार,
मिलता है सबको भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं !

Jagannath Rath Yatra Wishes in Hindi 2024

चंदन की खुशबू, रेशम का हार
भादों की सुगंध, बारिश की फुहार
मुबारक हो आपको भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा !

******

जगन्नाथ भगवान की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है जगन्नाथ के द्वार
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है !
जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं !

Jagannath Rath Yatra 2024 Quotes, Status in Hindi

धर्म की खुशबू, सोने का हार
दिल की उम्मीदें और अपनों का प्यार,
मिलता है सबको भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं !

*******

रथ की रस्सी को तो थामेंगे हमारे ये दोनों हाथ,
हमारे जीवन की रस्सी को थामें भगवान जगन्नाथ।
धर्म युद्ध हो या कर्म युद्ध तू बने सारथी, मैं बनूं पार्थ
भगवान जगन्नाथ पूरी करें सबकी मुराद।

Leave a Comment