अगर आप ऐसी भर्ती की तलाश में है जिसमे बिना किसी परीक्षा के सीधी नौकरी मिले, तो आपके पास बहुत ही अच्छा मौका है | झारखंड कारा निरीक्षणालय ने जेलों में कक्षपाल के पदों पर सीधी भर्ती निकाली है | और विभाग ने इस भर्ती का विज्ञापन जारी आवेदन आमंत्रित करवा दिए है |
30 काराओं में 647 पदों पर भर्ती
झारखंड कारा निरीक्षणालय ने कुल 30 काराओं में 647 पदों को पदों भरने के लिए यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की है | जिसके तहत पुरुष कक्षपाल और महिला कक्षपाल के रिक्त पदों पर भूतपूर्व सैनिकों की संविदा पर नियुक्ति होगी | जानकारी के लिए बतादे की नियुक्ति एक वर्ष के लिए होगी | इसके बाद आवश्यकतानुसार अनुबंध की अवधि को बढ़ाया जाएगा |
पांच केंद्रीय काराओं में सीधी नियुक्ति
झारखंड के पांच केंद्रीय काराओं में कक्षपाल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू किये गए है | अगर आप आवेदन करने के इच्छुक है तो केंद्रीय कारा, दुमका में आवेदन 21 जून को, केंद्रीय कारा, घाघीडीह (जमशेदुपर) में 28 जून को, केंद्रीय कारा, हजारीबाग में 5 जुलाई को, केंद्रीय कारा, होटवार में 12 जुलाई को और केंद्रीय कारा, मेदिनीनगर में 19 जुलाई को आवेदन लिए जाएंगे | और आवेदन के साथ फॉर्म पर सेल्फ अटेस्टेड फोटो, डिस्चार्ज कार्ड, पहचान पत्र, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, सेल्फ एड्रेस्ड लिफाफा जिस पर 45 रुपये का टिक्ट लगा होगा, संलग्न करना होगा |
आवेदन के लिए जरुरी योग्यता व सैलरी
पुरुष कक्षपाल और महिला कक्षपाल के रिक्त पदों केवल वही भूतपूर्व सैनिक आवेदन कर सकते है जिनकी आयु 55 वर्ष से ज्यादा नहीं है | और इनका चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जावेगा | नियुक्ति के बाद इनको 20 हजार रुपये प्रति माह का मानदेय दिया जाएगा |