यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जून 2024 सेशन के लिए होने वाली विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के लिए एग्जाम टी स्लिप जारी कर दी है | आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी के लिए एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते है | UGC NET एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी |
आपको बता दें की राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा 18 जून को देश भर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पेन और पेपर मोड (ओएमआर सीट) में 83 विषयों के लिए यूसीजी नेट की परीक्षा आयोजित की जाएगी | NTA की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर किसी भी स्टूडेंट्स को एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है, तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ई मेल भी कर सकते हैं |
क्या है परीक्षा पैटर्न?
यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा का आयोजन ओएमआर सीट मोड़ के माध्यम से किया जायेगा | परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी | जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी | परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में होगी | प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 नंबर दिए जाएंगे | परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही होगी |
इन स्टेप से देखें अपना परीक्षा शहर
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं |
2.अब यूजीसी नेट जून 2024 एग्जाम सिटी स्लिप के लिंक पर क्लिक करें |
3.फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें |
4.आपकी परीक्षा शहर पर्ची आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी |
5.इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें |
प्रवेश पत्र इस दिन हो सकते हैं जारी
अब जल्द ही UGC NET जून एग्जाम एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा | छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेगें | आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे | NTA ने प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तारीख का ऐलान नहीं किया है | लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की परीक्षा तिथि से 2-3 दिन पहले जारी किए जा सकते हैं | छात्रों को इस बात का ध्यान रखना है कि बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी |