Kali Bai Scooty Yojana 2024-25, 12वी पास छात्रोओ को मिलेगी फ्री स्कूटी , आवेदन शुरू

Kali Bai Scooty Yojana 2024– Rajasthan Government has started the applications for “Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2024”. Scheduled caste and minority class students who have secured high marks in 2nd board examination can avail the benefit of this scheme. Notification has also been issued for Rajasthan Kali Bai Scooty Scheme session 2024-2025.

Here all the students can see Kali Bai Scooty Yojana 2024 Form last Date, Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Form Kaise Bhare, Official Website Kya Hai, complete information of this scheme here in this page.

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2024 Online Form

कालीबाई स्कूटी योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2020 को की गई| इस योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय जैन , मुस्लिम, सिख , इसाई पारसी , आदि की 12वी कक्षा उतीर्ण मेघावी छात्रोंओ को मुफ्त स्कूटी प्रदान करने का निर्णय लिया| इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में लड़कियों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देना है। और लड़कियों को सशक्त बनाना और शैक्षिक अवसरों तक उनकी पहुंच प्रदान करना है।

Kali Bai Scooty Yojana 2024 Online Apply Kaise Karen

Scheme OrganizationState Government of Rajasthan
Name Of SchemeKali Bai Bheel Scooty 2024-25
Apply ModeOnline
Last Date20 Nov 2024
StateRajasthan
Apply FormSso.rajasthan.gov.in
BeneficiaryOnly Girls
CategoryGovt Scholarship

कालीबाई स्कूटी योजना आवेदन फॉर्म लास्ट डेट

Kali Bai Scooty Yojana 2024 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है | और कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024-25 के लिए 20 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जायेंगे| इस योजना का लाभ वे छात्राएं उठा सकती है | जो कक्षा 10वीं व 12वीं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कम से कम 65 प्रतिशत या केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 10वीं व 12वीं में कम ( से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त की हो |

यदि कोई भी छात्रा Kali Bai Scooty Yojana 2024 के तहत मुक्त में स्कूटी पाना चाहती है | वो इस पेज में दी गई ऑफिसियल लिंक से अंतिम तिथि से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकती है |

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए पात्रता

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार कालवा ने बताया कि इस योजना का लाभ केवल अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रोओ को ही मिलेगा| वहीं 12वीं उत्तीर्ण वर्ष व महाविद्यालय एडमिशन में 1 साल या 1 साल से अधिक अन्तराल की छात्राएं पात्र नहीं होगी। जिले से अल्पसंख्यक समुदाय जैन, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, पारसी, बौद्ध) से कला व विज्ञान संकाय से 6-6 छात्राएं वाणिज्य संकाय से 1 छात्रा का स्कूटी के लिए चयन किया जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्कूल का प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज
  • अल्पसंख्यक समुदाय प्रमाण पत्र

Online Form Link

Leave a Comment