क्यों रद्द हुआ 1563 विद्यार्थियों का परिणाम, NTA से क्या गड़बड़ी हुई, जाने पूरा मामला

NEET UG 2024- नीट परीक्षा रिजल्ट को लेकर पुरे देश भर में क्यों प्रदर्शन किया जा रहा है| NTA से रिजल्ट जारी करने में क्या गड़बड़ी हुई जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाए दायर की गई | और अब NTA ने क्यों रद्द कर दिए 1563 विद्यार्थियों ग्रेस मार्क्स | क्या NTA के इस फैसले से धरना प्रदर्शन रुक जायेगा| देंखे क्या है पूरा मामला

स्टूडेंट्स द्वारा 10 जून को सुप्रीम कोर्ट में NEET परीक्षा रद्द करने और काउंसलिंग पर रोक लगाने के लिए याचिकाएं दायर की थी| जिसका गुरुवार को नीट रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है | कोर्ट ने कहा है की अभ्यर्थियो को जो ग्रेस मार्क्स दिए गए थे| उनके ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए गए है | और इनकी दुबारा परीक्षा ली जाएगी | कोर्ट के इस फैसले को लेकर याचिकाकर्ता और फिजिक्स वाला के सीईओ अलख पांडे ने आज ग्रेस मार्क्स रद्द होने के बाद कोर्ट के सामने कहा कि NTA ने सुप्रीम कोर्ट के सामने माना कि उनके द्वारा दिए गए ग्रेस मार्क्स गलत थे| अब सवाल यह है कि क्या NTA में और भी विसंगतियां हैं | इसलिए, NTA पर विश्वास करना बड़ा मुद्दा है|

क्या है मामला

नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई को पुरे देशभर में विभिन परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था| लेकिन कई स्टूडेंट द्वारा सोशल मीडिया पर नीट पेपर लीक होने का दावा किया गया | जिसकी जाँच के पाया की राजस्थान और बिहार के दो परीक्षा केन्द्रों पर पेपर लीक हुआ था | जिसको लेकर 1 जून को शिवांगी मिश्रा द्वारा कोर्ट में रिट याचिका दायर की थी | उसके बाद कोर्ट ने रिजल्ट पर रोक से इंकार कर दिया था | उसके बाद NTA द्वारा रिजल्ट जारी करने की तिथि का नोतिफीकेसन जारी किया गया | डेट से पहले नीट परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया गया |

नीट रिजल्ट जारी करने के बाद नीट में नया ही मोड़ आ गया| इस रिजल्ट में 67 छात्रो के 720 में 720 नंबर आये| जिसमे 6 अभ्यर्थी एक ही परीक्षा केंद्र से थे जिनके सीरियल नंबर एक ही सीरीज ( 62 से 68) में थे | लेकिन नीट परीक्षा रिजल्ट में हुई देरी के कारण NTA ने विद्यार्थियो की हुई समय की बर्बादी के कारण मुवावजे के तोर पर ग्रेस मार्क्स दिए गए | लेकिन स्टूडेंट्स द्वारा 10 जून को सुप्रीम कोर्ट में ग्रेस मार्क्स को लेकर याचिकाएं दायर की थी| सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार अपने फैसले में कहा 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए है | और इन 1563 स्टूडेंट की है दुबारा नीट परीक्षा ली जाएगी |

23 जून को होगा Re-NEET

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एनटीए ने बताया है कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों को दो ऑप्शन दिए जा रहे हैं। या तो ये उम्मीदवार बिना ग्रेस मार्क्स के साथ (बिना ग्रेस मार्क्स वाले स्कोरकार्ड के साथ) नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं या फिर से नीट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। एनटीए केवल 6 एग्जाम सेंटरों पर उपस्थित हुए 1563 छात्रों के लिए ही 23 जून को री-नीट आयोजित करेगा। जो अभ्यर्थी परीक्षा में सामिल नहीं होगा उनके पुराने स्कोरकार्ड ही माना जायेगा| केंद्र ने कहा कि एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होगी| हालांकि, नीट पेपर लीक का मुद्दा अभी खत्म नहीं हुआ है| उस पर सुनवाई 8 जुलाई को होना अभी बाकी है|

Leave a Comment