NEET मामले में आया नया मोड़, छात्रों को मिले ग्रेस मार्क्स रद्द, 23 जून को होगी रीएग्जाम

NEET UG 2024 नीट रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा | इसे लेकर सोशल मीडिया और सडको पर छात्रो और अभिभावकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है | स्टूडेंट्स द्वारा 10 जून को सुप्रीम कोर्ट में NEET परीक्षा रद्द करने और काउंसलिंग पर रोक लगाने के लिए याचिकाएं दायर की थी| जिसका फैसला आ गया है | जिससे अभ्यर्थीओ की परेशानी और बढ़ गई है | सुप्रीम कोर्ट ने NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है| और स्टूडेंट्स को मिले ग्रेस मार्क्स को रद्द करने का फैसला दिया है|

इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपने बचाव को लेकर बयान दिया | जिसको लेकर नीट मामले में नया मोड़ आ गया है | NTA ने नीट के 1563 विद्यार्थी के स्कोरकार्ड रद्द कर दिए है | जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिले थे| कोर्ट का फैसला आने के बाद केंद्र साफ शब्दों में कह दिया है की इन 1,563 छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा| इसके बाद NTA ने बताया की इन 1563 विद्यार्थियो को दो आप्शन दिए जा रहे है |

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)ने बताया की अभ्यर्थी इन दोनों आप्शन में से कोई भी आप्शन चुन सकते है | एक तो उम्मीदवार बिना ग्रेस मार्क्स के साथ नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल हो सकते है | या फिर दुबारा नीट परीक्षा में शामिल हो सकते है | NTA ने बताया की केवल 6 exam परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित हुए छात्रो के लिए रीएग्जाम आयोजित की जाएगी |

कब होगी नीट रीएग्जाम

सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा रद्द को लेकर साफ मना कर दिया है | की पुरी नीट परीक्षा रद्द नहीं होगी | न हीं काउंसलिंग पर रोक लगेगी | कोर्ट ने कहा की नीट रीएग्जाम में वो ही छात्र सामिल होंगे जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिले थे | इस परीक्षा में केवल 1563 छात्र सामिल होंगे | नीट की दुबारा परीक्षा 23 जून को आयोजीत की जाएगी | और इसका रिजल्ट 30 जून से पहले ही जारी कर दिया जायेगा| जो अभ्यर्थी परीक्षा में सामिल नहीं होंगे उनका पुराना स्कोर कार्ड ही माना जायेगा|

Leave a Comment