NEET 2024 वो क्या वजह रही है जिनके कारण चर्चा का विषय बनी हुई है नीट परीक्षा, जाने क्या है पूरा मामला

NEET 2024 – एनटीए द्वारा नीट 2024 परीक्षा आयोजित करवाने के बाद नीट परीक्षा सुर्खियों रही है| एनटीए ने रिजल्ट को लेकर सूचना जारी की थी| जिसमे रिजल्ट जारी करने की तिथि 14 जून बताया था| लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 10 दिन पहले ही 4 जून को ही अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर NEET UG 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया| जिसमे 44 विद्यार्थियो को पुरे 720 नंबर दिए मिले| जिससे अभ्यर्थियो हड़कंप मच गया| की देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाने वाली नीट परीक्षा जिसमे विद्यार्थियो के पुरे नंबर आ रहे है | तो सबके मन में एक ही सवाल आता है| की या तो परीक्षा में धांधली हुई है | किसी ने पेपर आउट किये है | इसके बारे में और जानने के लिए बने रहे| और लेख को पूरा देंखे|

नीट परीक्षा परिणाम में खामिया सामने आने के बाद पुरे देश भर में नीट परीक्षा को निरस्त करने की मांग जोर पकड़ने लगी है| नीट परीक्षार्थी शिवांगी मिश्रा और अन्य की तरफ से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई और परीक्षा को निरस्त और इसकी जाँच करवाने की मांग की गई| उधर , देश्भर में विद्यार्थियो और अभिभावकों में उपजे असंतोष को दूर करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी स्पष्टीकरण जारी किया| और पेपर लीक को गलत बताया|

कहा हुआ नीट पेपर लीक

परीक्षा के दौरान पेपर लीक का मामला सामने आया, जिसकी जाँच में पता चला की , राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित एक परीक्षा केंद्र से पेपर लीक हुआ था और बिहार के कई परीक्षा केन्द्रों पर गड़बड़ी पाई गई | जिससे परीक्षा में भाग लेने वाले 24 लाख अभ्यर्थियो में आक्रोश फ़ैल गया| और जिसके लिए हर कोई हैरान है कि इतनी सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच से आखिर नीट यूजी पेपर लीक कैसे हो गया| अब एनटीए, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस पर अपना स्टेटमेंट जारी किया है| और सोशल मीडिया पर फैली पेपर आउट की खबर को बिल्कुल निराधार बताया है| एनटीए ने स्पष्ट किया है कि नीट यूजी प्रश्न पत्र लीक होने की खबर गलत है|

जूनियर डॉक्टर्स ने भी माना NEET 2024 परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप

भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) के जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क (JDN) ने भी NEET 2024 परीक्षा में गड़बड़ी को सही बताया है| इसको लेकर सरकार और राष्ट्रपति और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से परीक्षा रद्द करने और इसकी जाँच करवाने की मांग कर रहे रहे है| उन्होंने बताया की पेपर लीक होने के कारण 24 लाख अभ्यर्थियो से धोखा हुआ है| उनका कहना है कि परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए| उन्होंने दोबारा परीक्षा कराने की भी अपील की है ताकि सभी छात्रों को समान अवसर मिल सके| डॉक्टर्स का कहना है कि परीक्षा के परिणाम अचानक और जल्दी घोषित किए जाये|

इन कुछ मुख्य मुद्दों पर उठाया जा रहा सवाल

  1. रिजल्ट समय से पहले घोषित करना
  2. कट-ऑफ में हुई बढ़ोतरी
  3. पेपर लीक का मामला
  4. नीट परीक्षा दुबारा हो
  5. नीट परीक्षा में हुए पेपर आउट की सीबीआई जाँच हो |
Scroll to Top