NEET UG Result Date 2024: इस तारीख को आएगा नीट यूजी परीक्षा का परिणाम, ऐसे चेक करें रैंक और स्कोर कार्ड

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) जल्द ही मेडिकल (MBBS), डेटल (BDS), आयुष (BAMS, BHMS, BUMS, BSMS) कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी करने जा रहा है | नीट यूजी स्नातक स्तरीय राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे | नीट यूजी रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर ऑनलाइन मोड़ में अपलोड किया जायेगा | अभ्यर्थी अपने अप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके अपना रिजल्ट & स्कोरकार्ड की जाँच कर सकेगें |

नीट यूजी परीक्षा का परिणाम इस तारीख को आयेगा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यूजी स्नातक स्तरीय राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को किया था | NEET यूजी प्रॉविजनल आंसर की (Answer Key) 29 मई को जारी की गई थी | इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को NTA ने 1 जून (विस्तारित तिथि) स्वीकार किया था | NTA ने NEET UG रिजल्ट 2024 घोषित किए जाने की तिथि का ऐलान कर दिया है | नवीनतम अपडेट के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 14 जून 2024 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2024 का परिणाम घोषित किया जायेगा | NTA परिणाम के साथ ही कट-ऑफ मार्क्स भी जारी करेगा |

NEET UG 2024 रिजल्ट: ऑल इंडिया रैंक, टॉपर्स लिस्टः

आधिकारिक सूचना के अनुसार, नीट यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 14 जून 2024 को घोषित किया जाएगा | परिणाम जारी होने के बाद, परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET-UG पर अपने स्कोरकार्ड व ऑल इंडिया रैंक (AIR) देख सकते हैं | स्टूडेंट्स अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपना परिणाम देख सकेगें | नीट रिजल्ट के साथ एनटीए छात्रों की ऑल इंडिया रैंक जारी करेगा | इसके साथ ही टॉप-20 रैंक होल्डर्स की लिस्ट भी जारी करेगा | पिछली बार तमिलनाडु के प्रभंजन जे और आंधप्रदेश के वरुण बोरा चक्रवर्ती ने 720/720 अंकों के साथ टॉप किया था |

जानिए 2023 में कितना रहा था कट ऑफ

  • अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस: 720-137 अंक (50वां पसेंटाइल)
  • ओबीसी, एससी, एसटी: 136-107 अंक (40वां पसेंटाइल)
  • यूआर/ईडब्ल्यूएस एवं पीएच: 136-121 (45वां पसेंटाइल)
  • ओबीई/एससी+पीएचः 120-107 (40वां पसेंटाइल)
  • एसटी+पीएचः 120-108 (40वां पसेंटाइल)

Leave a Comment