NIRF Ranking List 2024 भारत की टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी कोनसी है यहाँ देंखे लिस्ट

NIRF Ranking List– शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर साल टॉप मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज और यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी करता है | पिछली साल 2023 में एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट में आईआईटी मद्रास सबसे शीर्ष पर रही | और इस साल की NIRF Ranking List 2024 आज दोपहर 3 बजे जारी की जाएगी | द नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंक जारी करती है |

शिक्षा मंत्रालय आज एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट की घोषणा ऑफिसियल वेबसाइट nirfindia.org पर करने वाला है| एनआईआरएफ रैंकिंग कुल 13 अलग-अलग कैटेगरी के कॉलेज और यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की जाती है | जिसमे भारत की सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली यूनिवर्सिटीज, कॉलेज, रिसर्च इंस्टीट्यूशन्स, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फॉर्मेसी, मेडिकल, डेंटल, लॉ, आर्किटेक्टर एड प्लांनिग एग्रीकल्चर और इनोवेशन आदि सामिल है |

एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट कॉलेज टीचिंग, लर्निंग, रिसोर्स, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम्स आउटरीच के आधार पर जारी की जाती है| हमने निचे पेज में मेडिकल, इंजीनियरिंग , मनेजमेंट की टॉप कॉलेज की लिस्ट दी गई है |

पिछले साल के ओवरऑल कैटेगरी में टॉप इंस्टीट्यूट की लिस्ट

  1. आईआईटी मद्रास

2- आईआईएससी बेंगलुरु

3- आईआईटी दिल्ली

4- आईआईटी बॉम्बे

5- आईआईटी कानपुर

6- एम्स दिल्ली

7- आईआईटी खड़गपुर

8- आईआईटी रूड़की

9- आईआईटी गुवाहाटी

10-जेएनयू

मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स अधिकतर टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट

1- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संंस्थान (एम्स, दिल्ली)

2- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER चंडीगढ़)

3- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी, वेल्लोर)

4- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेस (NIMHANS, बैंगलोर)

5- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER, पुडुचेरी)

6- अमृता विश्व विद्यापीठम (कोयम्बटूर)

7- संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (SGPGIMS, लखनऊ)

8- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू, वाराणसी), स्कोर

9- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (KMC, मणिपाल

10- श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी (SCTIMST, केरल)

टॉप डिग्री कॉलेज लिस्ट

रैंक 1- मिरांडा हाउस

रैंक 2- हिंदू कॉलेज

रैंक 3- प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई

रैंक 4- पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वुमेन, कोयंबटूर

रैंक 5- सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता

रैंक 6- आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज

रैंक 7- लोयोला कॉलेज, चेन्नई

रैंक 8- रामकृष्ण मिशन, हावड़ा

रैंक 9- किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्ली

रैंक 10- एलएसआर

पिछले साल के बेस्ट बेस्ट मैनेजमेंट स्कूल की लिस्ट

रैंक 1- आईआईएम अहमदाबाद

रैंक 2- आईआईएम बैंगलोर

रैंक 3- आईआईएम कोझिकोड

रैंक 4- आईआईटी कलकत्ता

रैंक 5- आईआईटी दिल्ली

रैंक 6- आईआईएम लखनऊ

रैंक 7- एनआईआईई मुंबई

रैंक 8- आईआईएम इंदौर

रैंक 9-जेवियर,जमशेदपुर

रैंक 10- आईआईटी बॉम्बे

Leave a Comment