Nyaya Mitra Bharti 2024 ग्राम कचहरी सचिव के पदों पर 10वी पास के लिए नौकरी

Nyaya Mitra Bharti 2024- सरकार द्वारा पंचायती राज व्यवस्था मे ग्राम कचहरी को सुचारू और कामकाज को तेजी से बढ़ाने के लिए कचहरी सचिव और न्याय मित्रो (Nyaya Mitra Bharti ) के खाली पदों को भरने के लिए 3630 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये है| इसके लिए सरकार ने सभी जिला अधिकारियो और ग्राम पंचायत के पदाधिकारियो को भर्ती को 2 महीने में पूरा करने के आदेश दिए है| इस भर्ती के लिए 10वी पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है | इसकी विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में देख सकते हैं |

लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही बिहार सरकार ने सभी पंचायत में जो ग्राम कचहरी है | जिसमे छोटे मोटे विवाद जो गावों में होती रहती है| उन्हें स्थानीय स्थर पर सुलझाने के लिए ग्राम कचहरी की शुरुआत की गई | अब सरकार द्वारा ग्राम कचहरी राज व्यवस्था को सुचारू रखने और रिक्त पड़े ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्रो के पदों को भरने के लिए सरकार ने आदेश जारी किये है |

state.bihar.gov.in Nyaya Mitra Bharti 2024 Basic Detail

बिहार पंचायती राज विभाग न्याय मित्र-कचहरी सचिव भर्ती

Nyay Mitra Kachari Sachiv Vacancy
Post Name Nyay Mitra Kachari Sachiv
Total Post 3630
Location Bihar
Job Type Contract Basis
Education10th Pass
Category Vacancy
Official Website state.bihar.gov.in

Nyaya Mitra Bharti 2024 योग्यता

Nyaya Mitra और Bihar Gram Kachahari Sachiv के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियो को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास होना चाहिए | और जिस ग्राम पंचायत से आवेदन कर रहा है | वह उस पंचायत का स्थाई निवासी होना चाहिए |

Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2024 आयु सीमा

कचहरी सचिव और न्याय मित्रो के पदों पर आवेदन करने के लिए विद्यार्थी की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए |

Bihar Nyaya Mitra Vacancy 2024 आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • मैट्रिक मार्कशीट एवं सभी सर्टिफिकेट
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो

District Wise Post Detail

District NameKachahri SachivNyay Mitra
ARARIA4675
Arwal1439
Aurangabad0618
Banka2836
Begusarai4353
Bhagalpur3969
Bhojpur4074
Buxer1924
Darbhanga2234
East Chapmparan74106
GAYA5089
Gopalganj4678
Jamui3924
Jahanabad2548
Katihar 4773
Khagaria0421
Kishanganj3147
Lakhisarai3040
Madhepura0519
Madhubani62147
Munger0401
Muzaffarpur62158
Nalanda6659
NAWADA4070
Patna6075
Purnia3140
Rohtash6181
Samastipur79112
Saran5279
Sheikhpura1115
Sheohar1120
Sitamarhi4994
Siwan4873
Supaul3465
Vaishali5694
West Champaran5860
Total14002230

Leave a Comment