यदि आपने 10वी पास की है | और नौकरी की तलाश में तो आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मोका है| खास बात ये है की इस भर्ती में अभ्यर्थियो का चयन बिना परीक्षा किया जायेगा | आपको बता दे की रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने कई ट्रेड्स में 4 हजार से अधिक पदों पर आवेदन आमंत्रित किये है| जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 16 अगस्त से ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते है |
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल नोर्दर्न रीजन ने कारपेंटर , फिटर , वेल्डर , पेंटर , इलेक्ट्रीशियन , मेकेनिक ,टर्नर , ट्रिमर मशीनिस्ट वायरमेन समेत कई अलग अलग ट्रैड से अपरेंटिस के पदों ने लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है | जिसमे 4096 में अपरेंटिस के रिक्त पदों को भरा जायेगा| अपरेंटिस की इस भर्ती के लिए कोई भी परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होगा| केवल 10वी में प्राप्त नंबर के आधार पर मेरिट सूचि तैयार की जाएगी |
वैकेंसी डिटेल
यह भर्ती लखनऊ डिविजन के लिए की जा रही है | इसमे 422 पद केरिज वर्कशॉप एएमवी/ लखनऊ में 374 , ब्रिज वर्कशॉप सीबी / लखनऊ में 43 , रोलिंग स्टोक वर्कशॉप ( लोको एंड केरिज ) सीबी / लखनऊ में 333 स्टोक वर्कशॉप (लोको एंड केरिज इलेक्ट्रिक ) सीबी / लखनऊ में 225) और अम्बाला युएमबी में 494, दिल्ली एमबी 919 , फिरोजपुर – 459 पद सामिल है |
योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियो के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 % अंको के साथ 10वी की परीक्षा पास हो और पद संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो आभ्यार्थियो की आयु सीमा 15 से अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए | अभ्यर्थियो का चयन 10वी व आईटीआई में मार्क्स के आधार पर होगा | दोनों में 50-50 फीसदी वेटेज दिया जायेगा|