रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट में पदों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर अभ्यर्थी के लिये बड़ी खुशखबरी दी है | रेलवे द्वारा आयोजित टेक्नीशियन भर्ती में 5000 से अधिक पद और बढ़ा दिए है | अब टेक्नीशियन भर्ती 14 हजार से अधिक पदों पर होगी| अभ्यर्थियो के लिए रेलवे में नौकरी पाना और आसान हो गया है| अब टेक्नीशियन के एक पद के लिए कम कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा| प्रेफरेंस बदलने के लिए आवेदन लिंक दुबारा खोला जायेगा|
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा टेक्नीशियन के 9144 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे| जिसमे लाखो अभ्यर्थियो ने अपना फॉर्म अप्लाई किया है| आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के बड़ी खुशखबरी है | रेलवे ने टेक्नीशियन के 5154 पर और बढ़ा दिए है| अब टेक्नीशियन भर्ती 9144 की जगह 14298 पदों पर आयोजित की जाएगी |
रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपनी ऑफिसियल पर इसका नोटिस जारी किया है| रेलवे ने कहा है की आवेदन करने वाले अभ्यर्थियो को आरआरबी विकल्प बदलने का अवसर दिया जायेगा| साथ ही RRB के भीतर क्षेत्रीय रेलवे / कार्यशाला /पियू के लिए वरीयता के साथ- साथ आरआरबी के भीतर विभिन श्रेणियों के पदों के लिए वरीयता दी जाएगी|
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने बताया की अभ्यर्थियो को जोन और ट्रेड बदलने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर 15 दिन के लिए आवेदन लिंक को ओपन किया जायेगा | उन 15 दिन में अभ्यर्थी अपने इच्छानुसार जोन बदल सकते है | इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को मोका नहीं दिया जायेगा|
वर्कशॉप और पियू श्रेणिया में मिलेगा नए अभ्यर्थियो को मोका
रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन के पदों में बढ़ोतरी के साथ सीईएन संख्या 02/2024 के तहत वर्कशॉप और पियू में कुछ नई श्रेणिया को जोड़ा गया है | जिसमे शेक्षणिक योग्यता और चिकित्सा मानक अलग अलग है | जिसके लिए नए अभ्यर्थियो को आवेदन करने का मोका दिया जायेगा| जिसके लिए जल्द ही लिंक एक्टिव होगा| टेक्नीशियन भर्ती में सिर्फ एक ही पेपर होगा |