रेलवे में निकली नई भर्ती, 10 हजार से अधिक पद, 12वीं पास फॉर्म भरे

सरकारी विभाग में नई भर्ती आने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है | रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी के कुल 10884 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | अगर आपका रेलवे में नौकरी करने का सपना है तो आपके लिए यह गोल्डन चांस है | आरआरबी एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया में 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के अभ्यर्थियों को मौका दिया गया है |

RRB NTPC

सरकारी नौकरी पाने का ये लकी चांस अब आप अपने हाथो से ना जाने दे | जो भी उम्मीदवार रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक है वे इस भर्ती से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ से देख सकते है की फॉर्म कौन-कौन भर सकते है, आवेदन करने के लिए योग्यता व आयु कितनी होनी चाहिए, चयन कैसे होगा और सैलरी कितनी मिलेगी?

कितने पदों पर भर्ती होगी

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट के 3404 पद और ग्रेजुएट के 7479 पद भरे जावेंगे | अंडर ग्रेजुएट में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 990 पद, एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के 361 पद, ट्रेन्स क्लर्क के 68 पद व कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 1985 पद शामिल है | और ग्रेजुएट में गुड्स ट्रेन मैनेजर के 2684 पद, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के 1737 पद, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 725 पद, जूनियर एकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के 1371 पद, स्टेशन मास्टर के 963 पद भरे जावेंगे |

कौन कर सकता है अप्लाई

वे अभ्यर्थी जो मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास है और उनकी आयु 18 से 30 साल है तो वे अंडरग्रेजुएट पदों के लिए अप्लाई कर सकते है | इसके अलावा अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके है और आपकी आयु 18 से 33 साल के बिच है तो आप ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए आवेदन कर सकते है |

आवेदन शुल्क कितना लगेगा और रिफंड कितना मिलेगा

आरआरबी एनटीपीसी के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपए, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन, ईबीसी, पीडब्ल्यूडी व महिला को 250 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा | लेकिन अगर आवेदक सीबीटी 1 में शामिल होते है तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों 400 रुपए व अन्य सभी को पूरी फीस उनके बैंक खाते में रिफंड कर दी जावेगी |

चयन कैसे होगा व सैलरी कितनी मिलेगी

आरआरबी एनटीपीसी चयन प्रक्रिया के नियमानुसार स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट पद के लिए सीबीटी 1, सीबीएटी 2, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन पास करना होगा | व अन्य सभी पदों के लिए सीबीटी 1, सीबीएटी 2, इपिंग स्किल टेस्ट, डीवी और मेडिकल राउंड पास करना होगा | अंतिम रूप से चयन होने वाले ग्रेजुएट पदों के उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से लेकर 21,700 रुपये तक व ग्रेजुएट पदों के लिए 25,500 रुपये से लेकर 35,400 रुपये तक प्रतिमाह सैलरी मिलेगी |

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

Leave a Comment