भारतीय रेलवे में 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है | आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही रेलवे भर्ती बोर्ड ने फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को चेतावनी दी है | अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी करने के लिए फॉर्म भरने की प्लानिंग बना रहे है तो रेलवे भर्ती बोर्ड की चेतावनी जरुर ध्यान में रखे वरना आपका आवेदन निरस्त कर आपको आजीवन बैन कर दिया जाएगा |
भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 7,951 पद व पश्चिम मध्य रेलवे में अपरेंटिस के 3,317 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है | इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को रेलवे भर्ती बोर्ड ने चेतावनी देते हुए पात्र या योग्य नहीं होने के बावजूद आवेदन भरने और अयोग्य होने पर भी एक से अधिक पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों पर सख्ती की गई है | इसलिए अभ्यर्थी फॉर्म भरने से पहले अपनी योग्यता व पात्रता की जाँच जरुर कर लेवे |
आवेदन निरस्त और आजीवन बैन
भारतीय रेलवे में ने यह स्पष्ट कर दिया है की वे अभ्यर्थी जो पात्र या योग्य नहीं होने के बावजूद आवेदन किया है और अयोग्य होने पर भी एक से अधिक पदों पर आवेदन किया है तो ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त करने के साथ रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड और रेलवे रिक्रूटमेंट सेल से आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए बैन लगा दिया जाएगा | इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों के आवेदन में खराब फोटो, ग्रुप फोटो, फुल बॉडी व्यू, साइड व्यू, फोटो कॉपी फोटोग्राफ आदि उपयोग किया तो भी आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा |