रेलवे टेक्नीशियन भर्ती में एक बार फिर फॉर्म भरने का बड़ा मौका , 2 अक्टूबर से पुनः आवेदन शुरू

Railway RRB Technician Vacancy 2024: सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे सभी युवा बेरोजगार अभ्यर्थियो के लिए बड़ी खबर| जो कैंडिडेट रेलवे टेक्नीशियन पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किसी कारण वश नहीं कर पाए | उनके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के सम्बन्ध में पुनः आवेदन को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है | जिसके अनुसार एक बार फिर आवेदन फॉर्म पोर्टल को ओपन किया जायेगा | रेलवे को ऑफिसियल वेबसाइट पर 2 अक्टूबर को लिंक एक्टिव हो जायेगा|

जो अभ्यर्थी अभ्यर्थी आवेदन नहीं कार पाए | वो सभी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर अपना फॉर्म अप्लाई कार सकते है | इसके साथ अभ्यर्थियो को प्रेफरेंस बदलने का मोका भी दिया जायेगा| जिसमे अभ्यर्थी ज़ोन और केटेगरी बदल सकते है | अभ्यर्थियो के पास रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मोका है| एक साथ 14298 पदों पर टेक्नीशयन की बहरती की जा रही है |

रेलवे बोर्ड ने आरआरबी रेलवे टेक्नीशियन पोस्ट के लिए 9144 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया था | जिसमे टेक्नीशियन के 5154 पद और बढ़ा दी गए | अब 40 केटेगरी के ताहत कुल 14298 पदों पर भर्ती की जाएगी| जिसमे टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल: 1092 पद, टेक्नीशियन ग्रेड 3 ओपन लाइन: 8052 पद
टेक्नीशियन ग्रेड 3 वर्कशॉप एवं PUs: 5154 पद शामिल है |

RRB Technician Recruitment 2024 Notice

आरआरबी रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2024 की ऑनलाइन फॉर्म पहले भरे जा चुके है | लेकिन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पदों की संख्या में बढोतरी के साथ दुबारा पुनः आवेदन शुरू करने का नोटिस जारी किया है | जो 2 अक्टूबर को एक्टिव हो जायेगा| आवेदन फॉर्म 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक ऑफिसियल वेबसाइट पर भरे जायेंगे | और साथ ही जिन कैंडिडेट ने आवेदन किया है| वे आवेदन फॉर्म में करेक्शन और जोन प्रेफरेंस बदल सकते है |

Official Notice

Leave a Comment