BSTC Fees Refund 2024 Online Form Last Date, Apply Link

Rajasthan BSTC Fees Refund 2024 : यदि आपने बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए फॉर्म भरा था | और आपको कॉलेज आवंटित नहीं हुई है | तो आप Rajasthan BSTC Fees Refund के लिए आवेदन कर सकते है | राजस्थान प्री डी.एल.एड परीक्षा 2024 प्रवेश में असफल रहे सभी विधार्थियों को पंजीयन शुल्क लौटने हेतु प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | Rajasthan BSTC 2024 Fees Refund Form Starting Date, Last Date के बारे में सम्पूर्ण जानकारी निचे देखें |

Rajasthan BSTC 2024 Fees Refund Form

राजस्थान प्री- डीएलएड परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात प्रवेश में असफल रहें अभ्यर्थियों को पंजीयन शुल्क राशि वापस लौटाई जाएगी |

प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज अलॉटमेंट नहीं हुआ है उन अभ्यार्थियों को रिफंड हेतु पोर्टल पर आवेदन 28 सितंबर से 15 अक्टूबर 2024 तक करना होगा |अभ्यर्थियों को शुल्क रिफंड अंतिम तिथि से 45 कार्य दिवस की अवधि में कर दिया जाएगा |

अभ्यर्थी अपने स्वयं के लॉगिन आई.डी. एवं पासवर्ड के माध्यम से रिफण्ड माड्यूल हेतु आवेदन कर सकेंगे | उपयुक्त फॉर्म में छात्र अपने बैंक डिटेल्स की प्रविष्टियां सावधानी पूर्वक भरें | ताकि शुल्क राशि सही खाते में अन्तरित की जा सके | अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के माता या पिता इन तीनों में से किसी एक का ही खाता विवरण स्वीकार किया जायेगा |

BSTC/ Pre D.El.Ed 2024 Refund Form Overview

Conducting BodyVardhman Mahaveer Open University, Kota
Name of the ExamPre D. El. Ed. Examination 2024
Exam TypeEntrance Test
Apply ModeOnline
Total Seats26000
Refund Form Start Date 28 September 2024
Refund Form Last Date 15 October 2024
Official Website predeledraj2024.in

BSTC 2024 Refund Form Last Date

सत्र 2024 में बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुल्क के रूप में 3000 रूपये लिया गया था | जिन छात्रों ने कॉलेज काउंसलिंग में हिस्सा लिया था | लेकिन उन्हें कॉलेज आवंटित नहीं की गई थी | वे सभी अपने लॉग इन वितरण की मदद से बीएसटीसी रिफंड फॉर्म भर सकते है | Rajasthan BSTC Fees Refund 2024 Form प्रक्रिया की शुरुवात 28 सितम्बर से होगी और 15 अक्टूबर 2024 तक चलेगी |

ऑनलाइन बीएसटीसी रिफंड फॉर्म 2024 भरने के चरण

  • यदि आपको बीएसटीसी काउंसलिंग में कॉलेज अलॉट नहीं हुआ है | तो आप फीस रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा | इसके लिए ये दस्तावेज आवश्यक हैं; बीएसटीसी फॉर्म विवरण, काउंसलिंग नंबर, रोल नंबर और बैंक खाता पासबुक |
  • DELED की ऑफिसियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर रिफंड के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें | फॉर्म भरने के कुछ दिन बाद आपके बैंक अकाउंट में संबंधित शुल्क के रुपए रिफंड कर दिए जाएंगे |
BSTC 2024 Refund NotificationClick Here
Rajasthan BSTC Fees Refund Form 2024 Apply Link
अनुमानित आगामी समय सारणीPdf Link

Leave a Comment