राजस्थान में अब शिक्षक बनेंगे कर्मयोगी, जानें क्या हैं शिक्षकों के लिए नई योजना

Mission Karmayogi: राजस्थान सरकार ने प्रदेशभर में सरकारी कर्मचारियों की क्षमता में विस्तार करने के लिए मिशन कर्मयोगी लागू करने जा रही है | राजस्थान सरकार की और से शिक्षा विभाग के शिक्षकों व कार्मिकों को तकनीकी रूप से सक्षम करने के लिए यह योजना लागू की जा रही है | यह योजना केंद्र सरकार की है | इसे दो सितबर 2020 में केन्द्रीय केबिनेट ने मंजूरी दी थी | मिशन कर्मयोगी के तहत कर्मचारियों को स्किल डवलपमेंट का मौका मिलेगा | इसमें कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा एवं ई-लर्निंग कंटेन्ट प्रदान किया जाएगा | इस योजना के संबंध में प्रारभिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने समस्त संभागीय संयुक्त निदेशक, सीडीइओ, सीबीइओ एवं संस्थाप्रधानों को निर्देश जारी कर सात दिन में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए हैं |

सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा

मिशन कर्मयोगी का उद्देश्य भारतीय सिविल सेवकों एवं सरकारी कर्मचारियों को अधिक रचनात्मक, रचनात्मक, कल्पनाशील, नवीन, सक्रिय, पेशेवर, प्रगतिशील, ऊर्जावान, सक्षम, पारदर्शी और प्रौद्योगिकी सक्षम बनाकर भविष्य के लिए तैयार करना है | क्षमता विकास के लिए कार्मिकों को ट्रेनिंग देकर ई-लर्निंग कंटेन्ट मिलेगा | सरकारी शिक्षकों व कार्मिकों को प्रशिक्षण देकर उनके दृष्टिकोण, कौशल और ज्ञान को विकसित किया जाएगा | इसके बाद में सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा |

अधिकारी ने कहा, बहुत अच्छी योजना

सीडीईओ, डूंगरपुर आरएल डामोर ने कहा की यह बहुत अच्छी योजना है | इससे कार्य क्षमता में भी वृद्धि आएगी | फिलहाल विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश चल रहे है | ऐसे में सभी शिक्षक मुख्यालयों से बाहर हैं | कई शिक्षक परिवार सहित यात्राओं पर हैं | इससे शत प्रतिशत पंजीयन पर संदेह है | शिक्षक संगठनों का कहना है कि पंजीयन कार्य विद्यालय खुलने के उपरांत जुलाई माह में होना चाहिए |

Leave a Comment