Rajasthan PTET Counselling 2024 Schedule, Fees यहाँ से देखें

PTET Counselling 2024: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने 5 जुलाई 2024 को पीटीईटी परीक्षा के लिए कॉउन्सलिंग कैलेंडर जारी कर दिया गया है | सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com से PTET काउंसलिंग शेड्यूल 2024 पीडीऍफ़ देख सकते है | Rajasthan PTET Counselling 2024 Schedule डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक निचे दिया है | आप इस पेज को निचे स्क्रॉल करके PTET कॉउन्सलिंग फीस व सीट अलॉटमेंट के बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते है |

PTET Counselling Schedule 2024 Pdf Link

VMOU ने 4 जुलाई को राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था | और इसके एक दिन बाद ही वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा कॉउन्सलिंग का कैलेंडर जारी कर दिया गया है | PTET 2024 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कर सकते है | दो वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए पीटीईटी परीक्षा के लिए कॉउन्सलिंग 6 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेगी |

विवरणदिनाँक
ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000/- ऑनलाइन/ई-मित्र के माध्यम से जमा करवाना6 जुलाई से 12 जुलाई 2024
महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरना (पंजीकरण शुल्क रु 5000/- जमा करवाने के पश्चात)7 जुलाई से 14 जुलाई 2024
प्रथम काउंसलिंग पश्चात आवंटित महाविद्यालय की सूचना17 जुलाई 2024
प्रवेश हेतु शेष शुल्क रु. 22000/- बैंक ऑनलाइन / ई-मित्र के माध्यम से जमा करवाना17 जुलाई से 23 जुलाई 2024
प्रथम काउंसलिंग पश्चात आवंटित महाविद्यालय में व्यक्तिशः रिपोर्ट (शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ)17 जुलाई से 26 जुलाई 2024
अपवर्ड मूवमेंट हेतु ऑनलाइन आवेदन (महाविद्यालय में रिपोर्ट के पश्चात)19 जुलाई से 27 जुलाई 2024
अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात महाविद्यालय आवंटन की सूचना28 जुलाई 2024
अपवर्ड मूवमेंट पश्चात आवंटित महाविद्यालयों में रिपोर्टिंग29 जुलाई से 30 जुलाई 2024

Rajasthan PTET Counselling Fees 2024

पीटीईटी के लिए कॉउन्सलिंग फीस 5000 रुपये रखी गई है | जिसे आप 12 जुलाई तक ऑनलाइन या ईमित्र के द्वारा जमा कर सकते है | पीटीईटी परीक्षा का कॉउन्सलिंग शुल्क जमा करने के बाद 14 जुलाई तक कॉलेज का चयन कर सकते है | यदि आपको कॉलेज अलॉट नहीं होता है तो यह शुल्क आपको रिफ़ंड कर दिया जाएगा |

Rajasthan PTET Seat Allotment 2024

17 जुलाई 2024 को पीटीईटी कॉउन्सलिंग में भाग लेने वाले छात्रों के लिए पहली लिस्ट जारी की जाएगी | जिन छात्रों को कॉलेज अलॉट हुआ है | उन अभयर्थी को कॉलेज मिलने के बाद कॉलेज में जाना होगा और दस्तावेज जमा करने होंगे | इसके बाद 22 हजार रुपये कॉलेज फीस जमा होगी | यह फीस जमा करने के बाद ही स्टूडेंट का एडमिशन कंफर्म होगा | और जिन्हे कॉलेज नहीं मिला है उन्हे अगली लिस्ट का इंतजार करना होगा | PTET काउंसलिंग प्रक्रिया 2024 कई चरणों में आयोजित की जाएगी |

Rajasthan PTET Counselling 2024 Schedule PdfClick Here
Official Website Click Here
Home Page RkAlert.org

Leave a Comment