RSCIT Certificate Download By Name RKCL की मार्कशीट कैसे व कहाँ से डाउनलोड करे देखे पूरी प्रक्रिया

RSCIT Certificate Download BY Name & Roll Number. Download RS-CIT E-Certificate Name Wise. RKCL RSCIT Certificate 2020, 2021, 2022, 2023, 2024 यहाँ से डाउनलोड करें | RSCIT Certificate Download Link.

यदि आप RKCL RSCIT Certificate डाउनलोड करना चाहते है | उनके लिए हमने इस पेज पर सम्पूर्ण जानकारी साझा की है | RSCIT की परीक्षा पास करने के बाद छात्र अब RSCIT Pass Certificate Kab Aayega आदि के बारें में सर्च कर रहें है | हमने इस लेख में निचे RSCIT Certificate Kaise Download Kare, VMOU RSCIT Certificate Download Link के बारें में जानकारी दी है | RKCL RSCIT Certificate रिजल्ट घोषित होने के बाद कितने समय के अंतराल में प्राप्त होगा, आइये जानते है |

RSCIT Certificate Download By Name & Roll Number

हर क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा का होना आज एक आवश्यकता बन गया है | यही कारण है कि राजस्थान सरकार कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट प्रदान करती है | RSCIT एक तरह का कंप्यूटर साक्षरता डिप्लोमा कोर्स है | जैसे की हमें पता है की विभिन्न सरकारी नौकरी में RSCIT Certificate मांगते है | आप इस कोर्स के माध्यम से एमएस ऑफिस, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल आदि सिख सकते है | वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को RSCIT Certificate प्रदान करता है | RSCIT Course करने के लिए उम्मीदवारों को 3300 से 3600 रूपये की राशी जमा करनी होगी |

RKCL RSCIT Certificate Download Online from rkcl.vmou.ac.in

जिन छात्रों ने ने RSCIT (RKCL) में प्रवेश लिया है, और परीक्षा में पास हुए है | वे RSCIT की आधिकारिक वेबसाइट Rkcl.vmou.ac.in से RS-CIT E-Certificate Download कर सकते है | सभी छात्र अपने आवश्यक विवरण दर्ज करके RKCL RS-CIT E-Certificate ऑनलाइन मोड में Download कर सकते है | उम्मीदवार VMOU RSCIT Certificate By Name & Roll Number से डाउनलोड कर सकते है | RSCIT E-Certificate ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार जिस संस्थान से कोर्स कर रहा है वह से MYRKCL में आधार को लिंक कराकर इस सुविधा का लाभ ले सकते है |

Documents Required for RSCIT Certificate Online Download

RSCIT Exam Result जारी होने के बाद, छात्रों के मन में यह सवाल होता है की हम RSCIT Certificate Download करने के पात्र है या नहीं | RKCL RSCIT E-Certificate डाउनलोड करने के छात्रों की निम्न स्तावेजों की आवश्यकता होगी |

1.आधार कार्ड
2.एसएसओ आईडी (राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड वेबसाइट का वेब पता) यदि आपने अभी तक इस वेबसाइट पर पंजीकरण नहीं किया है, तो आप इसे अपने आधार कार्ड से कर सकते हैं |
3.यदि आपने आवेदन पत्र में अपना आधार कार्ड नंबर नहीं दिया है, तो IT-GK आपका आधार कार्ड नंबर भरकर एक “ई-प्रमाणपत्र” तैयार करेगा |

RSCIT प्रमाणपत्र में किए जाने वाले संशोधन

यदि आपका RSCIT Certificate खो गया है या ख़राब हो गया है | तो आपको चिंता करने की जरूरत नही है | आप RSCIT Duplicate Certificate प्राप्त कर सकते है | इसके लिए हमने निचे जानकारी साँझा की है, जिसे आप देख सकते है |

1.RSCIT Form में बदलाव करने के लिए आपके पास Correction ID है |
2.उम्मीदवार नाम और फोटो में संशोधन और Certificate खोने पर डुप्लीकेट Certificate प्राप्त करने के लिए 200 की राशि का भुगतान करना होगा | अगर आप किसी एक विषय में भी बदलाव करना चाहते है तो भी प्रति लर्नर 200 होगा |
3.शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम में किया जायेगा |

RSCIT Certificate में संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज

1.Original RSCIT Certificate
2.उम्मीदवार का फोटो
3.आधार कार्ड, ड्राविंग लाइसेंस, वोटर ID कार्ड, स्कुल / कॉलेज ID
4.8th, 10th, 12th की मार्कशीट

आरएससीआईटी सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

1.सबसे पहले अपना SSO ID लॉग इन करना होगा |
2.SSO ID के होम पेज पर “RAJ Evault” एप्लीकेशन को खोजे |
3.अब “RAJ Evault” पर क्लिक करे |
4.फिर अपना आवश्यक वितरण दर्ज करें |
5.सबमिट पर क्लिक करें |
6.यहां से अपना RSCIT Certificate डाउनलोड कर सकते हैं |

Important Links :-

Official Website Rkcl.vmou.ac.in
Home Page https://rkalert.org/

Leave a Comment