SSC MTS में इस बार रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, 1 पद के लिए 600 छात्रो का मुकाबला

केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ ( एमटीएस) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इनडायरेक्ट टेक्सेस एव सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ नारकोटिक्स में हवलदार के 9583 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म आमंत्रित किये थे| लेकिन इस बार SSC MTS में रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आये है | इसलिए हवलदार पद पर चयन होने के लिए बहुत बड़ा मुकाबला होने वाला है| इस बार अभ्यर्थियो का SSC MTS में चयन होना मुस्किल सा हो गया है | पहली बार SSC में 1 पद के लिए इतना कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा|

SSC द्वारा हवलदार के 9583 पदों के लिए भर्ती की जा रही है| जिसमे कुल 57 लाख से अधिक आवेदन आये है| इस बार पदों की संख्या बढ़ने के कारण आवेदन भी अधिक आये है| 2023 में एसएससी द्वारा 1558 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था | जो बाद में बढ़कर 1773 हो गई | फिर भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया| 2024 में इस भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर पदों की संख्या बढ़ाकर 9583 पदों पर दुबारा फॉर्म शुरू हुए |

टास्किंग स्टाफ ( एमटीएस) में 1 पद की लिए 600 अभ्यर्थियो का मुकाबला होने वाला है| जिसके लिए अभ्यर्थियो को नौकरी पाने के लिए बड़े कॉम्पिटिशन से गुजरना पड़ेगा| इसके लिए अच्छी तैयारी जरुरी है| हम बात कर पिछले साल की तो 2023 में कुल 2690777 आवेदन आये थे| SSC MTS हवलदार की ऑनलाइन परीक्षा अक्टूबर नवम्बर में आयोजित होना संभावित है| इतनी संख्या को देखते हुए बोर्ड ने अब से परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है| और जल्द ही परीक्षा के exam सेन्टर लिस्ट और सिटी नाम जारी होंगे |

Leave a Comment