SSC MTS हवलदार की नई परीक्षा तिथि जारी, देंखे इस दिन होगी ऑनलाइन परीक्षा

SSC MTS की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी के लिए लिखित परीक्षा को लेकर नया नोटिस जारी किया गया | जिन अभ्यर्थियो ने MTS व हवलदार के 9583 पदों के लिए आवेदन किया है| वे सभी यहाँ नई परीक्षा तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ ( एमटीएस) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इनडायरेक्ट टेक्सेस एव सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ नारकोटिक्स में हवलदार के 9583 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म आमंत्रित किये थे| जिसमे 57 लाख से अधिक स्टूडेंट ने फॉर्म अप्लाई किया है| अब स्टाफ सिलेक्शन कमिशन द्वारा परीक्षा आयोजित करवाने की पूरी तैयारी कर की है | इसलिए ऑफिसियल वेबसाइट पर ssc.gov.in पर SSC MTSव हवलदार की नई परीक्षा तिथि जारी कर दी है|

अब लिखित परीक्षा 30 सितम्बर से 14 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी| यहाँ परीक्षा एक दिन में दो सेशन में आयोजित होगी | जिसमे पहला न्यूमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी और दूसरा जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश के क्वेश्चन पूछे जायेंगे|

इस बार SSC MTS व हवलदार के रिक्त पदों के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आये थे| इसलिए इस परीक्षा सबसे ज्यादा कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा| एक पद के लिए 600 अभ्यर्थियो कॉम्पिटिशन रहेगा| इस भर्ती में चयन होने के लिए अभ्यर्थियो कड़ी महनत करने पड़ेगी|

SSC MTS हवलदार की परीक्षा तिथि का schedule देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है | या फिर निचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट SSC MTS Exam Schedule List PDF डाउनलोड कर सकते है |

SSC MTS Exam Schedule List PDF

Leave a Comment