SSC MTS की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी के लिए लिखित परीक्षा को लेकर नया नोटिस जारी किया गया | जिन अभ्यर्थियो ने MTS व हवलदार के 9583 पदों के लिए आवेदन किया है| वे सभी यहाँ नई परीक्षा तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकते है |
केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ ( एमटीएस) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इनडायरेक्ट टेक्सेस एव सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ नारकोटिक्स में हवलदार के 9583 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म आमंत्रित किये थे| जिसमे 57 लाख से अधिक स्टूडेंट ने फॉर्म अप्लाई किया है| अब स्टाफ सिलेक्शन कमिशन द्वारा परीक्षा आयोजित करवाने की पूरी तैयारी कर की है | इसलिए ऑफिसियल वेबसाइट पर ssc.gov.in पर SSC MTSव हवलदार की नई परीक्षा तिथि जारी कर दी है|
अब लिखित परीक्षा 30 सितम्बर से 14 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी| यहाँ परीक्षा एक दिन में दो सेशन में आयोजित होगी | जिसमे पहला न्यूमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी और दूसरा जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश के क्वेश्चन पूछे जायेंगे|
इस बार SSC MTS व हवलदार के रिक्त पदों के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आये थे| इसलिए इस परीक्षा सबसे ज्यादा कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा| एक पद के लिए 600 अभ्यर्थियो कॉम्पिटिशन रहेगा| इस भर्ती में चयन होने के लिए अभ्यर्थियो कड़ी महनत करने पड़ेगी|
SSC MTS हवलदार की परीक्षा तिथि का schedule देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है | या फिर निचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट SSC MTS Exam Schedule List PDF डाउनलोड कर सकते है |