5696 नही अब 18799 पदों पर होगी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती, देखें कहा कितने पद बढ़ें

RRB ALP Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है | असिस्टेंट लोको पायलेट के पदों पर भर्ती के लिए रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है | रेलवे बोर्ड ने जनवरी 2024 में असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों के लिए भर्ती निकाली थी | लेकिन 16 जोनल की और से अतिरिक्त भर्ती की मांग की जा रही थी | समीक्षा के बाद, रेलवे बोर्ड ने 18799 पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है | यानि करीब तीन गुना के ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी |

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एक सप्ताह के भीतर की संशोधित आधिकारिक विज्ञप्ति जारी हो जाएगी | जिसमें जोनवाइज व केटेगरी वाइज पदों की बढ़ी संख्या होगी | रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB के सभी जोनों के महाप्रबंधकों को निर्देश दिए है की वैकेंसी बढ़ने के बाद उम्मीदवारों को फिर से चॉइस रिवाइज करने का अवसर दें | इसका मतलब है कि अब अभ्यर्थियों को अपने फॉर्म में अपनी वरीयता संशोधित करने का मौका मिलेगा |

कब होगी असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा

असिस्टेंट लोको पायलट की लिखित परीक्षा जून से अगस्त के बीच में होने की सम्भावना है | ALP दों पर भर्तियों के लिए दो चरणीय परीक्षा (फर्स्ट स्टेज सीबीटी और सेकेंड स्टेज सीबीटी) कॉमन होगी | फर्स्ट स्टेज सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को ही सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा | सेकेंड स्टेज सीबीटी पास करने के बाद कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (एटी) देना होगा | पहले दो टेस्ट में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है | जिसमें गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे |

यहाँ से देखें किस जोन में किनते पद बढ़ें

मध्य रेलवे में पदों की संख्या 535 बढ़कर 1783, पूर्वी तटीय रेलवे 479 बढ़कर 1595, पूर्वी रेलवे 415 बढ़कर 1382, उत्तर मध्य रेलवे 241 बढ़कर 802, पूर्वोत्तर रेलवे 43 बढ़कर 143, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे 129 बढ़कर 428, उत्तरी रेलवे 150 बढ़कर 499, उत्तर पश्चिमी रेलवे 228 बढ़कर 761, दक्षिण मध्य रेलवे 585 बढ़कर 1949, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 1192 बढ़कर 3973, दक्षिण पूर्वी रेलवे 300 बढ़कर 1001, दक्षिणी रेलवे 218 बढ़कर 726, दक्षिण पश्चिमी रेलवे 473 बढ़कर 1576, पश्चिम मध्य रेलवे 219 बढ़कर 729, पश्चिमी रेलवे 413 बढ़कर 1376 कर दी गयी है | पूर्व मध्य रेलवे जोन एकमात्र ऐसा जोन में है | जिसमे पदों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं की गयी है | पूर्व मध्य रेलवे कुल 76 पद है |

Scroll to Top