आयोग ने दी मंजूरी, राजस्थान इन 7 भर्तियो का रिजल्ट इस तारीख को होगा जारी

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई राजस्थान की इन 7 परीक्षाओ के परिणाम को लेकर आयोग का नया अपडेट आया है | बोर्ड की इन 7 भर्तियो में 7 लाख अभ्यर्थियो ने परीक्षा में भाग लिया था | वे सब कई दिनों से रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे | लेकिन अब इनका इन भर्तियो के लंबित परिणामो को जारी करने की अनुमती मिल गई है | संभवत: महीने के अंत तक परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। और जल्द ही परिणाम जारी कर दिए जायेगे |

राजस्थान में अलग अलग विभाग में भर्तिया निकाली गई | इन सभी भर्तियो की परीक्षाये कम्पलीट हो गई है | लेकिन राजस्थान में लोकसभा चुनाव के कारण कोई भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया | बेरोजगार अभ्यर्थी राजस्थान में मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद से ही परिणाम जारी करने की मांग कर रहे थे। बेरोजगार अभ्यार्थी कर्मचारी चयन बोर्ड से रिजल्ट जारी करने और भर्त्ती प्रक्रिया को पूरा करने की मग कर रहे है | जिससे लोगो को रोजगार मिल सके | इसलिए बोर्ड अध्यक्ष ने अनुमति के लिए सरकार को पत्र लिखा था। इसके बाद राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी। मंगलवार को आयोग ने सरकार को अनुमति दे दी।

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के पूर्व अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि बेरोजगार युवा लगातार परिणाम जारी करने की मांग कर रहे थे | अब राज्य में आचार सहिंता के कारण रिजल्ट में देरी हो रही थी | लेकिन अब चुनाव आयोग द्वारा अनुमती मिल गई है| हमने सभी भर्तियो की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है | जल्द ही परिणाम आपके सामने होंगे |

राजस्थान में इन 7 भर्तियो की परीक्षा पूरी हो गई है| और इनके परिणाम जारी होंगे

सूचना सहायक- 2730
एएनएम- 2058
जीएनएम- 1588
कृषि पर्यवेक्षक- 430
कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व- 5388
संगणक- 583
सीएचओ- 4494

Leave a Comment