Govt School Admission – शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरु हो गई है | शिक्षा विभाग ने 11वी कक्षा में एडमिशन को लेकर पूरा schedule जारी कर दिया है| और क्लास में दाखिले के लिए फॉर्म 27 मई से शहर के सरकारी स्कूलों एडमिशन लेने के लिए विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट Chdeducation.gov.in पर आवेदन कर सकते है |
यदि आप भी उन अभिभावकों में से है | अपने बच्चो का एडमिशन सरकारी स्कूल में करवाना चाहते है | तो यह खबर आपके लिए काम की है | जो छात्र छात्राए 10वी पास कर ली है और 11वी में एडमिशन लेने की सोच रहे है | तो आप इस आर्टिकल को पूरा देंखे | चंडीगढ शिक्षा बोर्ड ने 11वी में एडमिशन लेने वाले के लिए आवेदन फॉर्म शुरु कर दिए है | योग्य एव इच्छुक अभ्यर्थी 27 मई से 7 जून रत 11.59 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | सीबीएसई बोर्ड ने 10वी का रिजल्ट जारी कर दिया है | सरकारी स्कूल से 10वी पास करने वाले छात्र -छात्राओ के लिए 85 प्रतिशत सीटें रिज़र्व होंगी |
इसे अलॉट होगी सीटे
सरकारी स्कूल में साइंस , आर्ट्स वोकेशनल सब्जेक्ट में कुल 3875 सीटे है | इनमे 85% यानि 11794 सीटे सरकारी स्कूलों से 10वी पास आउट और 15 % यानि 2081 सीटे चंडीगढ़ के प्राइवेट के लिए होगी | यह सीटे बोर्ड एग्जाम में स्कोर की मार्क percentage ,उनकी स्कूल प्रेफरेंस और सीटों की उप्लाब्ध्धता के आधार पर की जाएगी |
schedule डिटेल
सरकारी स्कूल में एडमिशन को लेकर शिक्षा विभाग ने schedule जारी किया है | एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म 27 मई से शुरु होंगे |और लास्ट डेट 7 जून रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते है | 13 जून अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी जाएगी , जिन अभ्यर्थियो को ऑब्जेक्शन हो वे सभी 12 से 13 जून तक ऑब्जेक्शन कॉल कर सकते है | फिर 21 जून को फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी | जिन छात्रो का नाम शोर्टलिस्ट हॉट है | वे 28 से 29 जून तक अलोट किये गए स्कूल में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा सकते है |
एडमिशन प्रोसेस
- सबसे पहले Chdeducation.gov.in पर ररजिस्टर करना होगा |
- रजिस्ट्रेशन के बाद जो क्रिडेन्शियल क्रिएट हुए है उनके साथ लॉग इन करे |
- अब अपनी बेसिक डिटेल दर्ज करे |
- 225 रूपये की रजिस्ट्रेशन फीस जो नॉन रिफंडेबल है | उसका भुकतान करे
- अब अपनी स्कूल नाम भरे | और अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करे