भारत की इस सरकारी कम्पनी में निकली वैकेंसी, 2.5 लाख तक मिलेगी सैलरी अभी करे आवेदन

नौकरी के लिए भटक रहे बेरोजगार अभ्यर्थीओ के लिए यह सुनहरा मोका है| नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (NBCC) द्वारा जूनियर इंजीनियर, सीनियर प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव के पदों पर नोटिफिकेसन जारी किया है| जिन अभ्यर्थियो ने ग्रेजुएट कर रखी है| वे ऑफिसियल वेबसाइट nbccindia.com पर अपनी योग्यतानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|

यह भर्ती NBCC लिमिटेड कम्पनी द्वारा 93 पदों पर की जाएगी| जो अलग अलग पदों पर होगी| जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहता है वे अंतिम तिथि से पहले अप्लाई कर सकते है| इस भर्ती में अभ्यर्थियो का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा| इसके लिए कोई भी परीक्षा नहीं होगी| यदि आप NBCC में काम करना चाहते है| तो आपके पास कम्पनी में भर्ती होने का अच्छा मोका है |

एनबीसीसी वैकेंसी 2024 आवश्यक योग्यता

इन पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास MBA/MSW या दो साल की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए| या फिर 60% के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से सिविल ट्रेड से इंजीनियरिंग कोर्स की डिग्री होनी चाहिए|

एनबीसीसी भर्ती आवेदन शुल्क

जनरल /ओबीसी / EWS के लिए आवेदन शुल्क – 1000/-
एससी/एसटी के लिए आवेदन शुल्क – nil

एनबीसीसी वैकेंसी आयु सीमा

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियो की आयु 28 वर्ष से 49 वर्ष के बीच होनी चाहिए|

NBCC Bharti वेतन

इस बहरती के तहत जिन अभ्यर्थियो का चयन होता है उन्हें वेतन के रूप में 40000 से 240000/- रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा|

आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट nbccindia.in को ओपन करे|
फिर करिअर आप्शन पर क्लिक करे
यहा अपना रजिस्ट्रेशन करे | और दिए गए फॉर्म में अपनी बेसिक डिटेल इंटर करे|
और लास्ट में अपने ATM/ नेटबैंकिंग के थ्रू आवेदन शुल्क का भुकतान करे | ]
लास्ट अपना फोरन चेक कर फाइनल समिट कर दे और इसका प्रिंट आउट निकल ले |

Leave a Comment