CG ITI Merit List 2024 छत्तीसगढ़ आईटीआई 1st एडमिशन लिस्ट जारी

Chhattisgarh ITI Merit List 2024: छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास विभाग द्वारा भिलाई पॉवर हाऊस और दुर्ग सरकारी आईटीआई में प्रवेश के लिए CG ITI 1st Merit List का प्रकाशन 10 जुलाई को किया जायेगा | जिन छात्रों ने अधीन संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (ITI) एवं विशेष (आदिवासी) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (ITI) में सत्र 2024-25 एवं 2024-26 में प्रवेश हेतु आवेदन किया था | वे ऑफिसियल वेबसाइट से Chhattisgarh ITI Merit List 2024 पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है |

CG ITI 2024 Admission List Pdf Link

Organization Name Directorate of Employment and Training, Chhattisgarh 
Eligibility Criteria10th/12th completion
Frequency of ConductYearly
Level of ExamState level
Admission ProcessMerit List 
Official Website cgiti.cgstate.gov.in

Chhattisgarh ITI Merit List 2024 Admission

आईटीआई पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए संस्थान और ट्रेड का चयन करने आवेदन की तिथि 3 जुलाई थी | जिसके बाद छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी यानी चिप्स ऑनलाइन पोर्टल cgiti.cgstate.gov.in पर प्रथम सूची ऑनलाइन प्रकाशित करेगा | इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग शेड्यूल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है |

इस बार सर्वाधिक फार्म इलेक्ट्रिशियन, कोपा और फीटर जैसी ब्रांच के लिए किए गए हैं | वहीं सबसे कम आवेदन कारपेंटर और मशीनिस्ट ग्राइंडर जैसे ट्रेड के लिए है | पॉवर हाऊस आईटीआई में 20 ट्रेड संचालित हैं | जिनमें 8 ट्रेड में प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों के बीच जबरदस्त कॉपीटिशन हर साल होता है |

CG ITI Counselling Schedule 2024

Chhattisgarh ITI First Admission List 2024 में जिन उम्मीदवारों के नाम होगें, उन्हें 10 से 12 जुलाई के बीच संस्थान पहुंचकर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी | इसके बाद संस्थान प्रथम सूची से हुए दाखिलों की जानकारी आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड करेंगे | CG ITI 2nd Merit List 2024 का प्रकाशन 18 जुलाई को किया जायेगा | इसमें शामिल छात्रों को 8 से 20 जुलाई तक प्रवेश लेना होगा | 20 जुलाई की शाम को दूसरी सूची के चयनित विद्यार्थियों की जानकारियां पोर्टल पर अपलोड की जाएंगी |

Chhattisgarh ITI 3rd Admission List 2024 25 जुलाई को जारी की जाएगी | इसमें शामिल छात्रों को 27 जुलाई तक प्रवेश लेना होगा | CG ITI 4th Merit List 2024 1st अगस्त को जारी की जाएगी | इसके लिए उम्मीदवारों को 3 अगस्त तक प्रवेश लेना होगा | इसके बाद आईटीआई संस्थानों में प्रवेश पूरी तरह से थम जाएंगे |

सत्र 2024-25 एवं 2024-26 में शासकीय आई.टी.आई. में ऑन-लाईन प्रवेश हेतु कैलेण्डर

स.क्र.की जाने वाली कार्यवाहीदिनांक कब से कब तक
1आवेदकों द्वारा छ.ग. ऑनलाईन पोर्टल में इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों को प्राथमिकता क्रम में चयन करते हुये रजिस्ट्रेशन करना। आवेदक रजिस्ट्रेशन करते समय सावधानी पूर्वक जानकारी भरें। आवेदकों द्वारा च्वाइस लॉक करने के पश्चात् किसी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा।22-06-2024 से 03-07-2024
2चिप्स द्वारा छ.ग. ऑनलाईन पोर्टल पर प्रथम चयन सूची डिस्प्ले करना। संस्था द्वारा नोटिस बोर्ड पर आवेदकों की प्रथम चयन सूची चस्पा करना।10-07-2024
3प्रथम चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश (आवेदको को प्रवेश के लिए निर्धारित की गयी तिथियों में ही प्रवेश लेना आवश्यक है। यदि उनके द्वारा निर्धारित तिथि को प्रवेश नहीं लिया गया तो उन्हें अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जायेगा)।10-07-2024 से 12-07-2024
4संस्था द्वारा प्रथम चयन सूची के प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों का डाटा चिप्स के पोर्टल पर अपलोड करना।12-07-2024
5चिप्स द्वारा छ.ग. ऑनलाईन पोर्टल पर द्वितीय चयन सूची डिस्प्ले करना। संस्था द्वारा नोटिस बोर्ड पर आवेदकों की द्वितीय चयन सूची चस्पा करना।18-07-2024
6द्वितीय चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश (आवेदको को प्रवेश के लिए निर्धारित की गयी तिथियों में ही प्रवेश लेना आवश्यक है। यदि उनके द्वारा निर्धारित तिथि को प्रवेश नहीं लिया गया तो उन्हें अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जायेगा)।18-07-2024 से 20-07-2024
7संस्था द्वारा द्वितीय चयन सूची के प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों का डाटा चिप्स के पोर्टल पर अपलोड करना।20-07-2024
8चिप्स द्वारा छ.ग. ऑनलाईन पोर्टल पर तृतीय चयन सूची डिस्प्ले करना। संस्था द्वारा नोटिस बोर्ड पर आवेदकों की तृतीय चयन सूची चस्पा करना।25-07-2024
9तृतीय चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश (आवेदको को प्रवेश के लिए निर्धारित की गयी तिथियों में ही प्रवेश लेना आवश्यक है। यदि उनके द्वारा निर्धारित तिथि को प्रवेश नहीं लिया गया तो उन्हें अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जायेगा)।25-07-2024 से 27-07-2024
10संस्था द्वारा तृतीय चयन सूची के प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों का डाटा चिप्स के पोर्टल पर अपलोड करना।27-07-2024
11चिप्स द्वारा छ.ग. ऑनलाईन पोर्टल पर चतुर्थ चयन सूची डिस्प्ले करना। संस्था द्वारा नोटिस बोर्ड पर आवेदकों की चतुर्थ चयन सूची चस्पा करना।01-08-2024
12चतुर्थ चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश (आवेदको को प्रवेश के लिए निर्धारित की गयी तिथियों में ही प्रवेश लेना आवश्यक है। यदि उनके द्वारा निर्धारित तिथि को प्रवेश नहीं लिया गया तो उन्हें अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जायेगा)।01-08-2024 से 03-08-2024
13संस्था द्वारा चतुर्थ चयन सूची के प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों का डाटा चिप्स के पोर्टल पर अपलोड करना।03-08-2024

Important Documents For CG ITI 2024 Counselling

  • सीजी आईटीआई 2024 आवेदन पत्र
  • 10वीं/12वीं की मार्कशीट
  • शुल्क रसीद
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान प्रमाण { आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, परिचय पत्र, पासपोर्ट}
  • चिकित्सकीय प्रमाणपत्र

Important Links :-

CG ITI Merit List 2024 Pdf Link Click Here
Official Website cgiti.cgstate.gov.in
Home Page RkAlert.org

Leave a Comment