बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन कॉर्पोरेशन ने कंडक्टर के रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेसन जारी किया है| जिसके ऑनलाइन फॉर्म 18 मई तक ऑफिसियल वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर भरे जायेंगे| जो अभ्यर्थी 12वी पास है और वैलिड मोटर वाहन ऑपरेटर लाइसेंस बना रखा है| वे कंडक्टर के पदों के लिए आवेदन कर सकते है| इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी निचे लेख में चेक कर सकते है|
मेट्रोपोलिटन ने कंडक्टर के 2500 पदों पर भर्ती का आयोजन करने जा रहा है | जो अभ्यार्थी कंडक्टर की नोकरी की तलाश में और वैलिड मोटर वाहन ऑपरेटर का अनुभव रखते है| वे सभी लास्ट डेट से पहले अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते है| इस भर्ती से सम्बंधित जानकारी जेसे वैकेंसी नोटिफिकेसन , आयु सीमा , शेक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क , चयन प्रक्रिया की की जानकारी निचे आर्टिकल में देख सकते है|
वैकेंसी डिटेल
सामान्य – 485
रिजर्व – 755
भूतपूर्व सेनिक – 226
परियोजना शरणार्थी – 111
ग्रामीण रिजर्व – 573
कन्नड़ मीडिया – 112
अन्य- 24
शेक्षणिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस , कॉमर्स ,आर्ट्स के साथ दूसरा पीयूसी ( प्री -यूनिवर्सिटी कोर्स ) पास होना चाहिए |
या फिर किसी सिबिएसई/ सीआईएससीई के साथ 12वी पास हो| या फिर तकनिकी क्षेत्र में 3 वर्ष का डिप्लोमा हो | और वैलिड मोटर वाहन ऑपरेटर लाइसेंस और बैज होना चाहिए।
आयु सीमा
मेट्रोपोलिटन में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियो की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए | और आयु में छुट केटेगरी वाइज सरकार के नियमानुसार दी जायेगा | जिसकी पुरी डिटेल नोटिफिकेसन में देख सकते है |
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क केटेगरी वाइज अलग अलग है|
सामान्य .2ए, 2बी, 3ए , 3बी अभ्यार्थियो के लिए – 750 /-
एससी, एसटी, कैट- I, भूतपूर्व सैनिक, पीडब्ल्यूडी अभ्यार्थियो के लिए : 500/-
ऐसे कर ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in को ओपन करे
रिक्रूटमेंट विकल्प को चयन करे
होम पेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक करे
अब दिए गए फॉर्म में अपनी बेसिक डिटेल दर्ज करे
लास्ट में आवेदन शुल्क का भुकतान करे और फाइनल सबमिट कर दे
फॉर्म को चेक कर इसका प्रिंट आउट निकाल सकते है|