यदि आप CUET UG एग्जाम की तैयारी कर रहे है| और एग्जाम एडमिट के इंतजार में तो आपके लिए अच्छी खबर है| जल्द ही कॉम्मन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑफिसियल वेबसाइट exam.nta.ac.in पर मई के दुसरे सप्ताह तक अपलोड कर दिए जायेंगे|
आपको बता दे CUET UG 2024 परीक्षा 15 मई से 24 मई तक विभिन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी| इस परीक्षा में 13.80 लाख स्टूडेंट सामिल होंगे| एजेंसी द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ( CUET UG) के लिए एग्जाम सेन्टर स्लिप 5 मई को जारी कर दी जाएँगी | और परीक्षा शुरु होने से तीन चार दिन पहले एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जायेंगे| जिन अभ्यर्थी ने CUET परीक्षा के लिए आवेदन किया है| वे एडमिट कार्ड जारी होते ही अपने एप्लीकेशन नंबर से प्रवेश पत्र चेक कर सकते है|
CUET UG परीक्षा 7 दिन 16 शिफ्ट में होगी | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा भारत और भारत के बाहर के 26 शहरो सहित 380 शहरो में हाईब्रिड मोड़ में संचालित की जाएगी| इस लिए अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र एग्जाम से पहले ही चेक करले| जिससे पता चल सके की आपकी एग्जाम किस तिथि को और किस शहर में है| एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा हॉल में इंटर नहीं किया जायेगा| जिसका जिम्मेदार खुद होगा|
इस बार परीक्षा एक दिन में चार शिफ्ट में आयोजित होगी|
शिफ्ट 1 A – सुबह 10 बजे से 11 बजे तक
शिफ्ट 1 B – सुबह 12.15 बजे से दोपहर 1 बजे तक
शिफ्ट 2 A – दोपहर 3 बजे से 3.45 बजे तक
शिफ्ट 2B – शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक
ऐसे करे प्रवेश पत्र डाउनलोड
सबसे पहले CUET 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे|
फिर होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करे|
अब अपने बेसिक डिटेल इंटर करे|
आपका एग्जामएडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो हो जाएगी|
इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल सकते है|