Homeopathic Pharmacist Bharti 2024– मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी की की तलाश कर रहे अभ्यर्थियो के लिए अच्छी खबर है | सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन द्वारा होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पदों के लिए नोटीफिकेसन जारी किया है | इस भर्ती के लिए इच्छुक एव योग्य उम्मीदवार 19 जुलाई से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
उत्तरप्रदेश सरकार ने रिक्त चल रहे होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किये है | इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जून से शुरू हो गए है | इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपना आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते है | इस भर्ती की पात्रता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि से जुड़ी जानकारी इस आर्टिकल में देख सकते है।
होम्योपैथिक फार्मासिस्ट की वैकेंसी
इस भर्ती के तहत होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के कुल 397 पदों भरे जायेंगे | जो केटेगरी वाइज विभाजित किये गए है | अनारक्षित-161, एससी- 83, एसटी-07, ओबीसी-107, इडब्लूएस-39, कुल-397 पद है |
UP Homeopathic Pharmacist Bharti – योग्यता, आयु सीमा
होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियो के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट मैथमेटिक्स या बायोलॉजी विषयों के साथ पास होना चाहिए| साथ ही दो साल का होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डिप्लोमा किया होना चाहिए| इसके अलावा होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है| और अभ्यर्थियो की आयु सीमा 21 से 40 साल है| आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट दी जाएगी |
होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती – आवेदन शुल्क और सैलरी
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सभी अभ्यर्थियो को आवेदन शुल्क के रूप में ₹25 शुल्क देना होगा | शुल्क सब कैटेगरी लिए एक समान है| इस भर्ती के तहत किसी अभ्यार्थीं का चयन होता है | तो उसे हर महीने सैलरी के रूप में 29,200 रुपये से लेकर 93,200 रुपये दिए जायेंगे |