ITI पास वालो के लिए सरकारी नौकरी , DRDO में निकली भर्ती आज ही करे आवेदन

जिन अभ्यर्थियो ने किसी भी ट्रेड से आईटीआई कर रखी है| उनके लिए सरकारी नौकरी पाने यह सुनहरा मोका है| भारतीय रक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (DRDO)में अपरेंटिसशिप पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया है| जो अभ्यर्थी फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट में आईटीआई पास है| वे DRDO की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|

यह भर्ती डीआरडीओ के अंतर्गत आने वाली डिफेंस मेटलर्जिकल लैबरोटरी (DMRL) में 127 पदों पर होने वाली है| इच्छुक अभ्यर्थी दिए गए नोटिफिकेशन को पूरा देखकर निम्न पदों के लिए आवेदन कर सकते है| जिन अभ्यर्थियो का चयन अपरेंटिसशिप पद के रूप में होता है| उन्हें डीएमआरएल ने प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 (संशोधित) के तहत उल्लिखित ट्रेडों में एक साल के प्रशिक्षुता प्रशिक्षण दिया जायेगा| प्रशिक्षण के समय वेतन के रूप में 8000 रुपये प्रति माह दिए जायेंगे |

डीआरडीओ के DMRL में अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई है| इस भर्ती से जुड़ी जरूरी योग्यता, उम्र सीमा, सेलेक्शन प्रोसेस, सैलरी सहित अन्य डिटेल निचे आर्टिकल में देख सकते है|

DRDO अपरेंटिसशिप की वैकेंसी

फिटर- 20
टर्नर- 08
मशीनिस्ट- 16
वेल्डर- 04
इलेक्ट्रीशियन- 12
इलेक्ट्रॉनिक्स- 04
COPA- 60
बढ़ई- 02
बुक बाइंडर- 01

DRDO Bharti 2024 योग्यता

अपरेंटिसशिप पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को NCVT/SCVT संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास हों चाहिए|

DMRL vacancy 2024 आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। और एससी/एसटी को 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है ।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं।
अब डीआरडीओ भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म भरें।
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। और फॉर्म सबमिट कर दे|
आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

महत्वपूर्ण नोटिस पॉइंट

उपरोक्त ट्रेडों के लिए अप्रेंटिसशिप का कार्यकाल प्रारंभ में केवल एक वर्ष होगा
यह प्रशिक्षुओं के साथ सख्ती से अनुपालन में होगा|
प्रशिक्षुता नियमों के अनुसार पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार केवल निर्दिष्ट ट्रेडों के लिए पात्र हैं।
शामिल होने के समय चयनित उम्मीदवारों को निम्नलिखित प्रमाण पत्र लाने होंगे
चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में बुलाए जाने पर आवेदकों को कोई टीए/डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा।
.प्रशिक्षुओं को कोई छात्रावास आवास/क्वार्टर/परिवहन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा
अप्रेंटिस का प्रशिक्षण बिना किसी सूचना के बिना अनुमति के समाप्त कर दिया जाएगा

Scroll to Top