संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण अब JEE मेन्स और JEE एडवांस्ड उत्तीर्ण छात्रों के लिए खुला है | IIT-NIT सहित 121 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए JOSAA Counselling प्रक्रिया जारी है | उम्मीदवार अपनी रैंक के आधार पर आईआईटी-एनआईटी की जोसा काउंसिलिंग में भाग ले रहे हैं |
इस साल छात्रों को सभी संस्थानों की 865 कॉलेजेज ब्रांचेज को भरने का विकल्प दिया गया है | उम्मीदवार 18 जून तक विकल्प एवं पंजीयन कर सकते है | जोसा काउंसिलिंग प्रथम मॉक सीट आवंटन आज यानि 15 जून को दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा | जिन छात्रों 4 जून रात 8 बजे तक इस काउंसिलिंग में अपने कॉलेजज के विकल्प भर चुके है, उन्हें शामिल कर उसके आधार पर यह आवंटन किया जाएगा |
छात्रों को प्रथम मॉक सीट आवंटन में मिले कॉलेज के आधार पर अपनी भरी हुई कॉलेज प्राथमिकता सूची को पूर्णरूप से दुबारा अवलोकन करना होगा | छात्रों को सलाह दी जाती है की, जोसा काउंसिलिंग में आईआईटी-एनआईटी के कॉलेजों एवं ब्रांचेज के स्कोप को समझकर अपनी रुचि अनुसार ही प्राथमिकता सूची दें | ताकि उन्हें किसी भी राउंड में सीट का आवंटन होगा तो वे फ्लॉट एवं स्लाइड के माध्यम से आगे की काउंसिलिंग में अपने कॉलेज एवं ब्रांचेंज को अपग्रेड करवा सकें | प्राधिकरण द्वारा पाँच राउंड में आयोजित की जाएगी | जो 26 जुलाई तक चलेगी |