कोनसी कॉलेज मिली है, JOSAA काउंसलिंग का पहला मॉक सीट आवंटन जारी

संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण अब JEE मेन्स और JEE एडवांस्ड उत्तीर्ण छात्रों के लिए खुला है | IIT-NIT सहित 121 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए JOSAA Counselling प्रक्रिया जारी है | उम्मीदवार अपनी रैंक के आधार पर आईआईटी-एनआईटी की जोसा काउंसिलिंग में भाग ले रहे हैं |

इस साल छात्रों को सभी संस्थानों की 865 कॉलेजेज ब्रांचेज को भरने का विकल्प दिया गया है | उम्मीदवार 18 जून तक विकल्प एवं पंजीयन कर सकते है | जोसा काउंसिलिंग प्रथम मॉक सीट आवंटन आज यानि 15 जून को दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा | जिन छात्रों 4 जून रात 8 बजे तक इस काउंसिलिंग में अपने कॉलेजज के विकल्प भर चुके है, उन्हें शामिल कर उसके आधार पर यह आवंटन किया जाएगा |

छात्रों को प्रथम मॉक सीट आवंटन में मिले कॉलेज के आधार पर अपनी भरी हुई कॉलेज प्राथमिकता सूची को पूर्णरूप से दुबारा अवलोकन करना होगा | छात्रों को सलाह दी जाती है की, जोसा काउंसिलिंग में आईआईटी-एनआईटी के कॉलेजों एवं ब्रांचेज के स्कोप को समझकर अपनी रुचि अनुसार ही प्राथमिकता सूची दें | ताकि उन्हें किसी भी राउंड में सीट का आवंटन होगा तो वे फ्लॉट एवं स्लाइड के माध्यम से आगे की काउंसिलिंग में अपने कॉलेज एवं ब्रांचेंज को अपग्रेड करवा सकें | प्राधिकरण द्वारा पाँच राउंड में आयोजित की जाएगी | जो 26 जुलाई तक चलेगी |

Scroll to Top