MHT CET result 2024- MHT CET रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियो के लिए अच्छी खबर है | महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने एमएचटी सीईटी रिजल्ट जारी करने की डेट अनाउंस कर दी है| जिन अभ्यर्थियो ने MHT CET परीक्षा में सामिल हुए है | वे सभी इस पेज में दिए गए लिंक से डायरेक्ट अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे | रिजल्ट जारी होते इस पेज के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा | इस लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपडेट रहे |
महाराष्ट्र में टेक्निकल कोर्स (BE, BTech) में एडमिशन लेने के लिए महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल एमएचटी सीईटी परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है | इस परीक्षा के आधार पर टेक्निकल कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है | MHT CET फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी सब्जेक्ट अनुसार आयोजित की गई थी | अब महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल द्वारा एमएचटी सीईटी का रिजल्ट 10 जून को ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जारी किया जायेगा| उम्मीदवार अपनी लॉगइन आईडी के माध्यम से एमएचटी सीईटी 2024 परिणाम देख सकेंगे।
इस तारीख को हुई थी परीक्षा
MHT-CET 2024 (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) एग्जाम 22 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच हुआ था। वहीं, MHT CET 2024 (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) एग्जाम 2 से 16 मई के बीच हुआ था। ये एग्जाम 30 अलग-अलग सेशन में दो शिफ्टों में कराए गए। इस परीक्षा में लाखो अभ्यर्थीओ ने भाग लिया था | इस साल करीब 7.25 लाख स्टूडेंट्स ने MHT CET के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। अब सभी अभ्यर्थियो को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है |
रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग में भाग लेना होगा
MHT CET 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया सरकारी कॉलेजों, विश्वविद्यालय कॉलेजों, सरकारी सहायता प्राप्त निजी कॉलेजों और निजी गैर-सहायता प्राप्त कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में भाग लेना होगा| उम्मीदवार अपनी लॉगइन आईडी के माध्यम से एमएचटी सीईटी 2024 परिणाम देख कर । सभी योग्य उम्मीदवारों को एमएचटी सीईटी काउंसलिंग 2024 (MHT CET counseling) के लिए पंजीकरण करना होगा और अपनी पसंद के आधार पर कॉलेजों का चयन करना होगा।