NEET UG क्या दुबारा होगी नीट यूजी परीक्षा, मामला पंहुचा हाई कोर्ट, देखे अब क्या होगा

NEET UG- मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस, बीडीएस व अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को हुई थी| लेकिन राजस्थान के एक परीक्षा केंद्र पर नीट यूजी पेपर लीक होने की खबर आई थी | जिसको लेकर छात्रो में आक्रोश फ़ैल गया | और NEET UG परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे है | और कई छात्रो के समूह ने इसके लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है | अभ्यर्थियो ने पेपर लीक और परीक्षा की शुचिता का मुद्दा उठाते हुए नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने का निर्देश देने की मांग की गई | अब क्या दुबारा हो सकती है नीट यूजी परीक्षा इसके बारे में जानने के लिए निचे आर्टिकल को पूरा देंखे |

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (नीट-यूजी) की परीक्षा देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों में दाखिला के लिए नीट परीक्षा का आयोजन किया जाता है | इस साल नीट परीक्षा में 24 लाख अभ्यर्थियो ने भाग लिया है | लेकिन पेपर में गड़बड़ी होने के कारण कई अभ्यर्थियो के समूह परीक्षा दुबारा आयोजित करवाने की मांग कर रहे है | कई अभ्यर्थियो को नीट परीक्षा रद्द होने को लेकर डर लग रहा है | की उनकी महनत पर पानी न फिर जाये | याचिकाकर्ताओ ने आरोप लगाया है | की नीट यूजी लीक मामले ने सविधान के अनुच्छेद 14 ( समानता का अधिकार ) का उल्लंघन किया गया है |

नीट यूजी पेपर लीक, क्या है पूरा मामला?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा भारत और भारत के बहार विदेशो के कई परीक्षा केन्द्रों पर 05 मई को नीट यूजी परीक्षा का आयोजन हुआ था| इस परीक्षा में 24 लाख अभ्यर्थियो ने परीक्षा में भाग लिया | लेकिन परीक्षा समाप्त होते ही कुछ एग्जाम सेंटर से पेपर लीक होने की खबर आई थी| जिससे छात्रो में हड्कम मच गया| इस मामले की तुरंत जांच की गई थी. उसमें पता चला था कि राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित एक परीक्षा केंद्र से पेपर लीक हुआ था. इस मामले के तार बिहार से जुड़े हुए पाए गए थे. नीट परीक्षार्थी शिवांगी मिश्रा और अन्य की तरफ से दायर याचिका में एनटीए को एक पक्ष बनाया गया है. इसमें पेपर लीक और परीक्षा की पवित्रता का मुद्दा उठाया गया है. याचिका में परीक्षा दोबारा आयोजित करवाने की मांग की गई है|

कब हो सकता NEET UG परीक्षा रिजल्ट

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (नीट-यूजी) परीक्षा का रिजल्ट 14 जून को जारी होने की संभावना है | लेकिन परीक्षा रद्द करने को लेकर कई छात्रो के समूह ने इसके लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी| लेकिन हाई कोर्ट परीक्षा पर स्टे को लेकर साफ मना कर दिया है | जिससे कई अभ्यर्थियो का मनोबल टूट गया है | कई साल से महनत कर रहे अभ्यर्थी पेपर लीक होने के कारण नीट में सिलेक्शन का सपना टूटता नजर आ रहा है |

Leave a Comment