ROSS- अब नए सिलेबस के साथ होगी 11वी 12वी की परीक्षा, देंखे पुरी जानकारी

ROSS Syllabus -राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड , जयपुर ने सिलेबस को लेकर नये दिशा निर्देश जारी किये है | राजस्थान में 11वी और 12वी कक्षाओ के 2023-24 से पाठ्यक्रम में बदलाव किया है | स्टेट ओपन बोर्ड अध्यक्ष ने उच्च माध्यमिक के पांच विषयों में संशोधन के आदेश जारी कर दिए है | नए सिलेबस की निचे आपको पीडीऍफ़ दी गई है | की कौन-कौन से सब्जेक्ट में बदलाव किया गया है |

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के सचिव राकेश कुमार लवानिया जयपुर में हुई मीटिंग में नए सेशन इयर से 11वी और 12वी के पांच विषयों का सिलेबस बदलने का फेसला लिया है | और हिंदी , भूगोल , व्यवसाय अध्यन , मनोविज्ञान एव चित्रकला विषयों में संशोधन करने के आदेश दे दिए है | बोर्ड सचिव ने बताया की राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के अभ्यर्थी जिन्होंने 2023 से पूर्व पंजीकरण करवा है | उन्हें आगामी परीक्षा में पुराने और नविन पाठ्यक्रम के प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए जायेंगे |

बोर्ड के आदेशानुसार, मार्च -मई 2024 और अक्टूबर – नवम्बर 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियो की सुविधा को देखते हुए | परीक्षा केन्द्रों पर पुराने और नविन पाठ्यक्रम के प्रश्न पत्र अलग अलग उपलब्ध करवाए जायेगे | उच्च माध्यमिक के 11वी और 12वी कक्षा के केवल पांच विषयों के पाठ्क्रम ही बदले गए है |

हाल ही में जारी किये गए थे रिजल्ट

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के सभागार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के अक्टूबर -नवम्बर 2023 में हुई राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की स्ट्रीम -2 यानि पूरक परीक्षा का परिणाम जारी किया था | जिसमे सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राओ को अच्छे अंक प्राप्त करने शिक्षा मंत्री ने बधाई दी |

इन पांच विषयों का पाठ्यक्रम में किया गया बदलाव

1.हिंदी
2.व्यवसाय अध्यन
3.मनोविज्ञान
4.चित्रकला
5.भूगोल

Leave a Comment