बैंक में चपरासी भर्ती , 10वीं पास फटाफट करे आवेदन

Central Bank Chaprasi bharti 2024– सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सफाई कर्मचारी और सब-स्टाफ भर्ती (Central Bank Chaprasi Bharti 2024) के आवेदन के लिए अभ्यर्थियो को एक बार फिर मोका दिया है | इस भर्ती प्रक्रिया के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन 21 जून से बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर centralbankofindia.co.in पर शुरू हो रहे है | जिन अभ्यर्थियो ने पहले चपरासी के पदों के लिए आवेदन नहीं किये है | वे सब अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

इस बैंक ने पहले सफाई कर्मचारी के रिक्त पदों के लिए 20 दिसंबर 2023 से 9 जनवरी 2024 तक आवेदन मांगे थे। लेकिन एक बार फिर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने चपरासी के पदों के लिए फॉर्म को रि- ओपन किया है | जिन स्टूडेंट ने पहले आवेदन नहीं किया था या फॉर्म में गलती हो गई हो | वे सभी 27 जून से पहले अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते है| इस भर्ती की पात्रता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि से जुड़ी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

योग्यता और आयु सीमा और आवेदन शुल्क

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मे चपरासी के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियो की आयु 18 से 26 साल होनी चाहिए | और वह किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास होना चाहिए | और आवेदन शुल्क के रूप में सभी सामान्य और OBC कैंडिडेट के लिए 850 रूपये और एससी, एसटी, और दिव्यांग के लिए 175 रूपये आवेदन शुल्क के रूप में पे करने पड़ेंगे

बैंक चपरासी भर्ती – पदों की संख्या

सेंट्रल बैंक ने सभी राज्यों में रिक्त चल रहे सफाई कर्मचारी और सब-स्टाफ के पदों की डिटेल स्टेट वाइज जारी की है | पदों की संख्या इस प्रकार है गुजरात – 76, मध्यप्रदेश – 24, छतीसगढ – 14, दिल्ली – 21 , राजस्थान – 55 , ओडिशा – 2 ,उत्तरप्रदेश – 78 ,महाराष्ट्र – 118, बिहार – 76 ,झारखण्ड – 20 में पद खाली है | इन कुल 484 पदों पर ये भर्ती होनी है |

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के तहत अभ्यर्थियो का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा टेस्ट से होगा | इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा के कुल अंको का 70 % और स्थानीय भाषा परीक्षा के कुल अंक का 30 के हिसाब से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी | ऑनलाइन लिखित परीक्षा IBPS की और से ली जाएगी | पेपर 90 मिनट का होगा | जिसमे इंग्लिश से 10 , जनरल नॉलेज से 20 , रिजनिंग से 20 , एलीमेंट्री अरिथमेटिक से 20 प्रश्न होंगे |

आवेदन प्रक्रिया

चपरासी के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियो को सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को centralbankofindia.co.in पर जाये | कैरिअर लिंक पर क्लिक करे |अब यहाँ अपना रजिस्ट्रेशन करे और लॉग इन करे | स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुलेगा इस अच्छी तरह भरे | अपने डॉक्यूमेंट और फोटो अपलोड करे | फिर लास्ट में आवेदन शुल्क का भुकतान कर फाइनल सबमिट करे | फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल सकते है |

Leave a Comment