दोबारा आवेदन शुरू, गार्गी पुरस्कार के लिए फॉर्म अब 31 मई तक भरे जायेंगे

एक बार फिर गार्गी पुरस्कार के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग ने दुबारा आवेदन शुरु किये है| जिन छात्राओ ने पहले गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए नहीं किये थे| वे सभी अब 31 मई तक शाला पोर्टल दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

राजस्थान सरकर की और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना शुरु की| इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्ये 10वी और 12वी के मेघावी छात्राओ को पुरस्कृत करना| गार्गी पुरस्कार योजना के लिए पहले आवेदन भरवाए जा चुके हैं| लेकिन जिन छत्राओ ने आवेदन नहीं किये उनके लिए राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन पोर्टल ओपन कर दिया है | वंचित छात्राये 31 मई से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है |

शिक्षा विभाग सचिव तेजपाल मुंड ने बताया की इस साल 96997 बालिकाओ गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दोनों ही नहीं मिले| पुरस्कार से वंचित बालिकाओ में से गार्गी पुरकर की प्रतम क़िस्त से 4975,दूसरी क़िस्त से 29565 बालिकाए और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार से 42457 बालिकाए अब तक आवेदन नहीं कर सकी| सचिव के अनुसार इस साल 53270 बालिकाओ को मिलाना था| पुरस्कार के लिए केवल 156273 बालिकाओ ने ही आवेदन किये| इस लिए शिक्षा विभाग ने वंचित छात्राओ के लिए दुबारा आवेदन शुरु किये है|

गार्गी परसकर योजना के तहत हर साल वसंत पंचमी के दिन 12 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओ को पांच हजार रूपये का पुरस्कार और 10वी 75% से अधिक अंक प्राप्त करने पर पुरस्कार के रूप में 3000 रूपये दिए जाते है|

गार्गी पुरस्कार के लिए आवश्यक दस्तावेज़

भामाशाह कार्ड
बैंक के खाते का विवरण
छात्रा का आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
मूल निवासी प्रमाण पत्र
आवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
स्कूल द्वारा प्रमाणित लिखित दस्तावेज
राजस्थान माध्यमिक बोर्ड परिषद द्वारा जारी 10वीं या 12वीं कक्षा की अंकतालिका

Leave a Comment