SSC Exam Calendar 2024- यदि आप एसएससी आयोजित विभिन भर्तियो की तैयारी कर रहे है| तो आपके लिए अच्छी खबर है| एसएससी द्वारा मई जून में आयोजित होने वाली परीक्षाओ की दुबारा परीक्षा तिथि जारी कर दी है| जिन अभ्यर्थियो ने एसएससी के थ्रू विभिन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है| और अपनी परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे है| आप एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एग्जाम schedule डाउनलोड कर अपनी परीक्षा तिथि चेक कर सकते है|
लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक होने के कारण इस साल एसएससी द्वारा जूनियर इंजिनियर, दिल्ली पुलिस sub-इंस्पेक्टर, ग्रेड ‘सी’ स्टेनोग्राफर, माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा जो मई जून में आयोजित होने वाली थी| अब वो जून जुलाई में आयोजित की जाएँगी| एसएससी द्वारा एग्जाम schedule दुबारा जारी किया गया है | जो SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है|
एसएससी द्वारा भारत सरकार के विभिन विभागों में ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के लिए समय समय पर रिक्रूटमेंट जारी करता है| इन भर्तियो की एग्जाम के लिए हर साल एग्जाम कैलंडर जारी करता है| और इन पदों पर अभ्यर्थियो का चयन करने के लिए अलग अलग चरण में परीक्षाओ का आयोजन करवाता है | इस बार पहले 2024 में होने वाली एग्जाम का schedule जारी कर दिया था| लेकिन लोक सभी चुनाव होने के कारण मई जून में होने वाली एग्जाम को postpond कर दिया गया था| अब दुबारा इन परीक्षाओ की एग्जाम डेट जारी की गई है |
जून जुलाई में होने वाली परीक्षाओ का schedule
1.जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा ( Paper-I) – 5th, 6th, 7th June 2024
2.दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में उप-निरीक्षक परीक्षा, 2024 (पेपर I) – 27, 28 और 29 जून 2024
3.माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा 2024 – 1 से 12 जुलाई 2024
4.चयन पद परीक्षा, चरण XII, 2024 – 24 से 26 जून 2024
ऐसे कर सकते है एसएससी एग्जाम कैलंडर पीडीऍफ़ डाउनलोड
सबसे पहले एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in को ओपन करे
होम पेज पर दिए गए न्यू नोटिफिकेसन को क्लिक करे |
यहाँ जून/जुलाई एग्जाम लिंक को ओपन करे|
क्लिक करने पद पीडीऍफ़ फाइल ओपन होगी|
इसे डाउनलोड कर अपनी एग्जाम डेट चेक कर सकते है|