RSMMSB CHO Result 2024- सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रिजल्ट का लम्बे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियो का आख़िरकार इंतजार ख़त्म हो गया है | राजस्थान अधीनस्थ एव तकनिकी उच्च सेवा चयन बोर्ड ने RSMMSB CHO Result जारी कर दिया है | यहाँ परीक्षा में सामिल होने वाले उम्मीदवार राजस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रिजल्ट कट ऑफ मार्क्स, केटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट चेक कर सकते है |
आरएसएमएसएसबी ने सीएचओ परिणाम अपनी ऑफिसियल rsmssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जारी किया है | राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड द्वारा 5261 पदों पर 3 मार्च को राज्य के विभिन परीक्षा परीक्षा केन्द्रों पर राजस्थान सीएचओ परीक्षा का आयोजन किया गया | इस परीक्षा में हजारो की संख्या में विद्यार्थियो ने भाग लिया था| लेकिन कई दिनों से यह भर्ती रिजल्ट के कारण अटकी हुई थी | लेकिन पुरे राज्य में हो रहे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रिजल्ट की मांग को देखते हुए सरकार ने RSMMSB को जल्द से जल्द Rajasthan CHO Result जारी करने के आदेश दिए थे |
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने 27 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रिजल्ट ( CHO Result )आख़िरकार जारी कर दिया है | RSMMSB CHO Result केटेगरी वाइज जारी किया गया है | अभ्यर्थी अपनी केटेगरी के अनुसार सीएचओ परिणाम देख सकते है | और रिजल्ट के साथ ही कट ऑफ मार्क्स, केटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट , सेलेक्ट होने वाले स्टूडेंट की सूचि भी चेक कर सकते है |
इतने नंबर वालो का सिलेक्शन पका
राजस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रिजल्ट जारी हो गया| लेकिन सभी अभ्यर्थियो के मन एक ही सवाल है | की कितने नंबर वालो का CHO भर्ती के लिए सिलेक्शन हो सकता है | आपको बता दे की दस्तावेज सत्यापन के लिए सामान्य श्रेणी केटेगरी के लिए 74 % से अधिक अंक होना आवश्यक है | और OBC केटेगरी के लिए 70 % से अधिक अंक लाना आवश्यक है | जिन स्टूडेंट के 80 % अंक आये है | उनका राजस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद के लिए सिलेक्शन पक्का है |