Security Guard Vacancy- 10वी पास के लिए सुरक्षा गार्ड में भर्ती होने का अच्छा मौका , मिलेगी शानदार सैलरी

Suraksha Guard Vacancy- नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओ के लिए भर्ती होने का शानदार मौका है | भारतीय सुरक्षा परिषद ने सुरक्षा गार्ड के पदों पर विज्ञापन जारी किया है | यह भर्ती राजस्थान के नागौर जिले के लिए सुरक्षा जवान सुपरवाइजर और सुरक्षा अधिकारी पदों के लिए आयोजित की जा रही है | इन पदों पर भर्ती होने के लिए 10 वी पास अभ्यर्थियो के लिए अच्छा मौका है | इच्छुक एव योग्य उम्मीदवार 4 जुलाई तक सीधे भर्ती स्थल पर पहुचकर शामिल हो सकते है |

यह Suraksha Guard भर्ती नागौर जिले के अलग -अलग स्थान पर 24 जून से 4 जुलाई तक आयोजित की जाएगी | सुरक्षा गार्ड पदों पर भर्ती होने के लिए कोई भी ऑनलाइन आवेदन अप्लाई नहीं करना है | बल्कि डायरेक्ट भर्ती स्थल पर पहुचकर इस भर्ती में शामिल हो सकते है |

Security Guard Vacancy 2024: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा शारीरिक दक्षता

सुरक्षा गार्ड की यह भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवारों की उम्र 19 से 40 साल होनी चाहिए। भर्ती के लिए कुछ शारीरिक योग्यताएं भी रखी गई हैं।
ऊंचाई-168/170
वजन – 55 किलो से 90 किलो
सीना- 80-85

24 जून से 4 जुलाई तक इन स्थानों पर पर होगी भर्ती

24 जून – कुमाचन और रियाबड़ी
25 जून – लाडनू डेगाना
26 जून – परबतसर व खीवसर
27 जून – मकराना और मेडता
28 जून – मौलासन मूण्डवा
29 जून – नॉवा व जायल
02 जुलाई – डीडवाना और नागौर
03 जुलाई – समस्त नागौर और राजस्थान
04 जुलाई- समस्त नागौर और राजस्थान

Leave a Comment